/newsnation/media/media_files/2025/04/14/OGabXQ078EVls2sjMsJz.jpg)
LSG vs CSK toss report Photograph: (social media)
LSG vs CSK Toss Update: लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच IPL 2025 का 30वां मैच खेला जा रहा है, जिसकी मेजबानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम के पास है. जब टॉस के लिए सिक्का उछला, तो गिरा मेहबान CSK के पक्ष में, जहां कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. नतीजन, ऋषभ पंत की टीम पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरने वाली है.
CSK ने प्लेइंग-11 में किए 2 बदलाव
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस के दौरान बताया कि उन्होंने प्लेइंग-11 में कुछ बदलाव किए हैं. रविचंद्रन अश्विन और डेवॉन कॉन्वे की जगह जिमी ओवरटन शेख रशीद को अंतिम ग्यारह में मौका मिला है. वहीं, बैक टू बैक 3 मैच जीतकर आ रहे ऋषभ पंत ने भी LSG की प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है. हिम्मत सिंह की जगह मिचेल मार्श की वापसी हुई है.
🚨 Toss 🚨@ChennaiIPL elected to field against @LucknowIPL
— IndianPremierLeague (@IPL) April 14, 2025
Updates ▶️ https://t.co/jHrifBkT14#TATAIPL | #LSGvCSKpic.twitter.com/5V7bYuXMQ8
ऐसी है आज के मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग-11
चेन्नई सुपर किंग्स : शेख रशीद, रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर, रवींद्र जड़ेजा, जेमी ओवरटन, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), अंशुल कंबोज, नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना
लखनऊ सुपर जाइंट्स : एडेन मार्कराम, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, अवेश खान, आकाश दीप, दिग्वेश सिंह राठी
LSG vs CSK मैच के लिए इन प्लेयर्स को चुनकर बना सकते हैं ड्रीम11 टीम
कप्तान: निकोलस पूरन
उपकप्तान:नूर अहमद
विकेटकीपर:निकोलस पूरन और डेवोन कॉनवे
बल्लेबाज:शिवम दुबे और रचिन रविंद्र
ऑलराउंडर:रविंद्र जडेजा और एडेन मार्करम
गेंदबाज:शार्दुल ठाकुर, खलील अहमद, रवि बिश्नोई, नूर अहमद और दिग्वेश सिंह राठी
ये भी पढ़ें:IPL 2025: CSK के खिलाफ मैच में निकोलस पूरन हासिल कर सकते हैं बड़ी उपलब्धि, बनाने हैं सिर्फ इतने रन
यह भी पढ़ें: PBKS vs KKR: पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स में किसका पलड़ा है भारी? ऐसा है दोनों का हेड टू हेड रिकॉर्ड
यह भी पढ़ें: LSG vs CSK: लखनऊ के खिलाफ चेन्नई के 3 स्पिनर्स की रहने वाली है अहम भूमिका, 2 विदेशी शामिल