LSG vs CSK: लखनऊ ने चेन्नई को दिया 167 रनों का लक्ष्य, ऋषभ पंत के बल्ले से आई सीजन की पहली फिफ्टी

LSG vs CSK Live Update: इकाना स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खेले जा रहे मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 167 रनों का लक्ष्य तय किया है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
LSG vs CSK Live Update

LSG vs CSK Live Update Photograph: (social media)

LSG vs CSK Live Update: लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच एक हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऋषभ पंत की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 166 रन बोर्ड पर लगाए हैं. अब देखने वाली बात होगी कि इस मैच में गुरू एमएस धोनी की टीम इस लक्ष्य को हासिल करके जीत दर्ज कर पाती है या नहीं.

Advertisment

LSG ने बनाए 166/7

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने 20 ओवर में 160/4 का स्कोर बनाया है. इस मैच में ऋषभ पंत की फॉर्म में वापसी हुई और उन्होंने CSK के खिलाफ 49 गेंदों पर 63 रनों की कप्तानी पारी खेली है. उनके अलावा सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श ने 30(25) रन की अहम पारी खेली.

एडेन मार्करम 6,आयुष बडोनी 22 रन पर आउट हुई. तो वहीं, अब्दुल समद को एमएस धोनी ने 20 रन पर चलता किया. शार्दुल ठाकुर 4 गेंद पर 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इस तरह LSG ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट गंवाकर व166 रन बोर्ड पर लगाए हैं.

चेन्नई के बॉलर्स ने कसा शिकंजा

LSG के साथ खेले गए मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से कसी हुई गेंदबाजी देखने को मिली. रवींद्र जडेजा और महीशा पथिराना ने 2-2 विकेट लिए. तो वहीं, खलील अहमद, अब्दुल कामबोज ने 1-1 विकेट अपने नाम किए.

CSK के लिए जीत बेहद जरूरी

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने IPL 2025 में अब तक कुल 6 मैच खेले हैं, जिसमें इस टीम ने सिर्फ पहला मैच जीता. उसके बाद से चेन्नई लगातार 5 मैच हारकर आ रही है. जबकि ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ की टीम लगातार 3 मैच जीतकर आ रही है. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि एमएस धोनी की टीम के लिए इस मैच में जीत बेहद जरूरी है, वरना आगे चलकर प्लेऑफ की राह उनके लिए कठिन हो जाएगी.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: बीच सीजन बढ़ गई पंजाब किंग्स की मुश्किलें, सबसे घातक गेंदबाज हुआ रूल्ड आउट

ये भी पढ़ें: IPL 2025 : इन 3 बल्लेबाजों में है ताकत, तोड़ सकते हैं क्रिस गेल का 175 रन वाला रिकॉर्ड, नंबर-2 पहुंच चुका है बेहद करीब

ये भी पढ़ें: IPL 2025: CSK के खिलाफ मैच में निकोलस पूरन हासिल कर सकते हैं बड़ी उपलब्धि, बनाने हैं सिर्फ इतने रन

यह भी पढ़ें:  PBKS vs KKR: पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स में किसका पलड़ा है भारी? ऐसा है दोनों का हेड टू हेड रिकॉर्ड

LSG vs CSK ipl IPL 2025 indian premier league Indian Premier League 2025 ipl-news-in-hindi ipl updates in hindi आईपीएल आईपीएल 2025 ऋषभ पंत
      
Advertisment