IPL 2025: 'अगर ये सपना है तो मुझे मत जगाओ', ऋषभ पंत के कैप्टन बनने के बाद LSG ने शेयर किया दिल छू लेने वाला वीडियो

IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स ने स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को अपना नया कप्तान नियुक्त कर दिया है और अब एक नया वीडियो शेयर किया है.

IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स ने स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को अपना नया कप्तान नियुक्त कर दिया है और अब एक नया वीडियो शेयर किया है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
lsg share special video for captain rishabh pant before IPL 2025

lsg share special video for captain rishabh pant before IPL 2025

IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स ने आधिकारिक ऐलान कर दिया है कि आईपीएल 2025 में टीम की कमान केएल राहुल संभालने वाले हैं. पंत की कप्तानी में LSG अपकमिंग सीजन में अपनी पहली ट्रॉफी जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. लेकिन, इससे पहले फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जो इस काफी चर्चा में है.

Advertisment

Rishabh Pant के लिए शेयर किया वीडियो

लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये खर्च करके ऋषभ पंत को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया था. इसके बाद से ही खबरें थीं कि वह टीम की कमान संभालेंगे. वहीं, सोमवार को हुई मीटिंग के बाद इसका आधिकारिक ऐलान हो गया की पंत IPL 2025 में टीम की कमान संभालते नजर आएंगे.

इसके बाद से ही क्रिकेट के गलियारों में इसकी चर्चा हो रही है. सोशल मीडिया पर लखनऊ ने भी कई पोस्ट किए. वहीं, अब फ्रेंचाइजी ने एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- अगर ये सपना है, तो मुझे मत जगाना...वहीं, वीडियो के अंदर ऋषभ पंत के विजुअल्स हैं.

कप्तान बनने के बाद क्या बोले ऋषभ पंत

लखनऊ सुपर जायंट्स ने ऋषभ पंत को अपना नया कप्तान बनाया है, जिसके बाद उन्होंने खुशी जाहिर की और लीडरशिप को लेकर बयान दिया है. LSG का कप्तान बनने के बाद पंत ने कहा, ‘हां, मैंने बहुत से कप्तानों और अपने कई सीनियर प्लेयर्स से लीडरशिप के बारे में सीखा है क्योंकि मुझे लगता है कि आपको सिर्फ अपने कप्तान से ही नहीं सीखना चाहिए. जिस तरह से गेम आगे बढ़ रहा है, उसे देखते हुए काफी सीनियर खिलाड़ी हैं जिन्हें खेल का एक्सपीरियंस है. आप सिर्फ कप्तान से ही नहीं, बल्कि सभी सीनियर प्लेयर्स से बहुत कुछ सीख सकते हैं.'

ऋषभ पंत का IPL कप्तानी रिकॉर्ड

ऋषभ पंत ने आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की 43 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें उन्होंने 23 मैच जीते हैं और 19 मुकाबलों में हार का सामना किया है. उनका विनिंग प्रतिशत 54.65 है. अब पंत अपकमिंग सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स की कमान संभालते दिखेंगे.

ये भी पढ़ें: Jos Buttler: 'फैमिली सबसे ज्यादा जरूरी है...', BCCI के नए नियम पर आया जोस बटलर का तीखा जवाब

ये भी पढ़ें: Sourav Ganguly: विराट कोहली के सपोर्ट में उतरे सौरव गांगुली, बोले- 'जिस तरह से उन्होंने किया....'

IPL 2025 ipl आईपीएल indian premier league Indian Premier League 2025 आईपीएल 2025
      
Advertisment