/newsnation/media/media_files/2025/03/24/Yw6b6asViKssPZr3Diy6.jpg)
lsg opener mitchell marsh got out on 72 runs during dc vs lsg match in IPL 2025 Photograph: (social media)
IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी है. इस मैच में LSG के सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श ने कमाल की बल्लेबाजी की. वह शतक की ओर बढ़ ही रहे थे कि तभी मुकेश कुमार ने उन्हें 72 के स्कोर पर चलता कर दिया. मगर, वह दिल्ली को मजबूत शुरुआत देकर पवेलियन लौटे.
मिचेल मार्श ने खेली तूफानी पारी
लखनऊ सुपर जायंट्स के स्टार सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी की. पहले तो उन्होंने 21 गेंदों पर छक्के-चौकों की बारिश करते हुए अर्धशतक पूरा किया. वह अपनी पारी को और बड़ा बना ही रहे थे कि तभी DC के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने उन्हें आउट कर दिया. मिचेल 36 गेंद पर 72 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान उन्होंने 200 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए 6 चौके और 6 छक्के लगाए.
मिचेल को 3.4 करोड़ में LSG ने खरीदा
IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने एक से बढ़कर एक प्लेयर्स खरीदकर मजबूत टीम तैयार की. आखिर में इस फ्रेंचाइजी ने मिचेल को 3 करोड़ 40 लाख रुपये में खरीदकर अपने साथ जोड़ा. पहले ही मैच में ये बल्लेबाज फ्रेंचाइजी की उम्मीदों पर खरा उतरने में सफल रहा.
ऐसी है लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग-11
ऋषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर), डेविड मिलर, आयुष बडोनी, मिशेल मार्श, प्रिंस यादव, दिग्वेश सिंह, निकोलस पूरन, शाहबाज अहमद, एडेन मार्कराम, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई
ये भी पढ़ें: IPL 2025: अपनी पुरानी टीम के खिलाफ खाता भी नहीं खोल पाए 27 करोड़ वाले ऋषभ पंत, शून्य पर ही हो गए आउट
ये भी पढ़ें: IPL 2025: 'आईपीएल में मसाला डालने की जरूरत नहीं थी', MS Dhoni को पसंद नहीं आया ये नियम
ये भी पढ़ें: GT vs PBKS: गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स में किसका पलड़ा है भारी? ऐसे हैं दोनों की हेड टू हेड रिकॉर्ड
ये भी पढ़ें: IPL 2025: विराट, रोहित और धोनी, आईपीएल 2025 में किसे मिल रही है कितनी सैलरी?
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us