Advertisment

बायो बबल में रहना चुनौतीपूर्ण, मैदान पर दर्शकों की कमी खलेगी : श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर ने कहा कि आईसीसी से स्वीकृत प्रोटोकॉल का पालन तो करना है लेकिन दर्शक हमें ऊर्जा देते हैं. मैदान पर शोर, तालियों की कमी जरूर खलेगी.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
Shreyas Iyer

श्रेयस अय्यर( Photo Credit : https://twitter.com/ShreyasIyer15)

Advertisment

किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग में अपने अभियान के आगाज से पूर्व दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने स्वीकार किया कि बायो बबल में रहना चुनौतीपूर्ण है और मैदान पर टीम को दर्शकों की कमी जरूर खलेगी. कोरोना वायरस महामारी के कारण यूएई में हो रहे इस आईपीएल में स्वास्थ्य और सुरक्षा के कड़े प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है. आम तौर पर खचाखच भरे स्टेडियम में होने वाले आईपीएल मैच इस बार खाली स्टेडियमों में होंगे.

ये भी पढ़ें- IPL 2020, MI vs CSK : कब, कहां और कैसे देखें मुंबई-चेन्नई मैच, यहां जानें सभी अहम जानकारियां

श्रेयस ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘बायो बबल में रहना काफी चुनौतीपूर्ण है क्योंकि आखिर हम सब भी इंसान है लेकिन हम कड़ाई से स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं. कुछ टीम गतिविधियां भी करते हैं ताकि परिवार से दूर रहने की कमी महसूस नहीं हो.’’ मैच के दौरान एक दूसरे के गले लगकर या हाथ मिलाकर तो जश्न मनाना संभव नहीं, लिहाजा कामयाबी की खुशी कैसे जाहिर करेंगे. यह पूछने पर उन्होंने कहा, ‘‘हमने दो अभ्यास मैच खेले लेकिन उसमें जश्न नहीं मनाया. असल में इस संबंध में हमें आज एक विशेष सत्र में बताया जायेगा.’’

ये भी पढ़ें- MI vs CSK, Dream 11: रोहित शर्मा का जलवा टाइट, महेंद्र सिंह धोनी पर भी बड़ा दांव

दर्शकों की कमी कितनी महसूस होगी, इस बारे में दिल्ली के कप्तान ने कहा, ‘‘आईसीसी से स्वीकृत प्रोटोकॉल का पालन तो करना है लेकिन दर्शक हमें ऊर्जा देते हैं. मैदान पर शोर, तालियों की कमी जरूर खलेगी लेकिन मुझे यकीन है कि इसके लिये कोई वैकल्पिक इंतजाम किया गया होगा.’’ कई सत्रों की नाकामी के बाद दिल्ली की टीम नये मालिक, नये कोचिंग स्टाफ और बदलाव के साथ पिछले सत्र में अच्छा प्रदर्शन करते हुए तीसरे स्थान पर रही थी. श्रेयस ने इस बारे में कहा, ‘‘पिछले सत्र में किसी खिलाड़ी ने किसी बात की शिकायत नहीं की. थकान या आत्ममुग्धता नहीं थी. सभी ने अपनी जिम्मेदारी निभाई और हम अच्छा प्रदर्शन कर सके. एक परिवार की तरह हम सुख-दुख में एकजुट रहे और यही कामयाबी की वजह भी रही.’’

ये भी पढ़ें- IPL में 28 बार आमने-सामने हुई हैं मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स, देखें Head to Head आंकड़े

इस बार दिल्ली टीम में अनुभवी स्पिनर आर अश्विन जुड़े हैं जो किंग्स इलेवन पंजाब से आये हैं और श्रेयस का मानना है कि उनके अनुभव का इन पिचों पर टीम को काफी फायदा मिलेगा. उन्होंने कहा, ‘‘अश्विन और अजिंक्य रहाणे टीम में अपार अनुभव लेकर आये हैं. अभ्यास के दौरान उन्होंने महसूस नहीं होने दिया कि वे सीनियर हैं बल्कि वे टीम का हिस्सा बन गए और जूनियर खिलाड़ियों को उनसे काफी सीखने को मिल रहा है. यहां विकेट धीमी है और अश्विन को हर तरह की विकेट पर गेंदबाजी करने का अनुभव है लिहाजा वह काफी उपयोगी साबित होंगे.’’

Source : Bhasha

ipl-2020 shreyas-iyer delhi-capitals ipl dc Covid-19 Bio Secure Bubble ipl-13 indian premier league Bio Secure Bubble
Advertisment
Advertisment
Advertisment