/newsnation/media/media_files/2024/11/16/psk749u5MoL7wHSUoeEO.jpg)
IPL 2025 Mega auction (Image- Social Media)
IPL 2025 Mega auction: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए होने वाले ऑक्शन में इस बार विकेटकीपर्स पर जमकर पैसे बरसने वाले हैं. लेकिन भारत का एक ऐसा भी विकेटकीपर है जिस पर शायद ही कोई टीम इस बार अपना पैसा लगाना चाहे. ये विकेटकीपर पूर्व में कई आईपीएल टीमों के साथ जुड़ा रहा है.
ये दिग्गज विकेटकीपर्स ले रहे हिस्सा
आईपीएल 2025 के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन में इस बार भारत और विदेशी विकेटकीपर्स की लंबी चौड़ी फेहरिस्त हिस्सा ले रही है. भारत से ऋषभ पंत, ईशान किशन, केएल राहुल. साउथ अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक, ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स कैरी जोश इंग्लिश, इंग्लैंड के जोस बटलर और फिल साल्ट, अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज जैसे दिग्गज विकेटकीपर हिस्सा ले रहे हैं. इन सभी पर पैसों की बारिश होनी तय है लेकिन एक भारतीय विकेटकीपर पर अनसोल्ड रह सकता है.
अनसोल्ड रह सकता है ये विकेटकीपर
मेगा ऑक्शन 2025 में भारतीय विकेटकीपर केएस भरत ने भी रजिस्ट्रेशन कराया है. उनकी बेस प्राइस 75 लाख है. लेकिन विदेशी और भारतीय स्टार विकेटकीपर की भीड़ में भरत पर अनसोल्ड रहने का खतरा है. पिछले सीजन भी बड़ी मुश्किल से वे केकेआर के साथ जुड़े थे लेकिन इस बार टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया है और उनका बिकना मुश्किल है.
ऐसा रहा है करियर IPL करियर
केएस भरत सिर्फ 2 सीजन ही आईपीएल खेल पाए हैं. 2023 में जीटी और 2024 में केकेआर की तरफ से उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था.वे आरसीबी का हिस्सा भी रह चुके हैं. 2021 और 2022 के 2 सीजन में खेले 10 मैचों में उनके बल्ले से 199 रन निकले थे.
ये भी पढ़ें-IND vs AUS: शुभमन गिल पर्थ टेस्ट से बाहर, इन 2 बल्लेबाजों को BCCI दे सकती है स्कवॉड में मौका
ये भी पढे़ें- Babar Azam: डेविड वॉर्नर और एडम गिलक्रिस्ट ने उड़ाया बाबर आजम का मजाक, कही ऐसी बात जो पाकिस्तानियों को नहीं आएगी पसंद