/newsnation/media/media_files/2024/11/16/PNQM4HG3JLFYqWQXBKVi.jpg)
Babar Azam (Image- Social Media)
Babar Azam AUS vs PAK: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी 20 सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 13 रन से हराकर 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली. पाकिस्तान की हार के बाद पूर्व कप्तान बाबर आजम एक बार फिर से आलोचना का सामना कर रहे हैं.
क्यों हो रही बाबर की आलोचना?
बाबर आजम की बल्लेबाजी शैली टी 20 के मुताबिक नहीं है. वे धीमा खेलते हैं. इसलिए पाकिस्तान के विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि वे टी 20 में ओपनिंग न करें लेकिन बाबर अपनी कप्तानी में भी रिजवान के साथ छोटे फॉर्मेट में ओपनिंग करते थे वहीं अब जब रिजवान कप्तान हैं तो भी यही दोनों ओपनिंग करने आ रहे हैं. दूसरे टी 20 में बाबर के पास ओपनिंग करते हुए बाबर के पास पाकिस्तान को मैच जितवाने का मौका था लेकिन बाबर सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए और टीम पर दबाव बना गए. इसके बाद उनकी जमकर आलोचना हो रही है. आलोचना करने वालों में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट और डेविड वॉर्नर भी शामिल हैं.
वॉर्नर और गिलक्रिस्ट ने उड़ाया मजाक
एडम गिलक्रिस्ट और डेविड वॉर्नर टी 20 सीरीज के दौरान कमेंट्री कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान का टॉप ऑर्डर पूरी तरह बिखर गया. ऐसे में गिलक्रिस्ट ने डेविड वॉर्नर से पूछा कि, आपने पिछले 10 साल में बाबर के साथ काफी खेला है. क्या उन्होंने कभी पाकिस्तान को बिखरने से बचाया है, या कभी मुश्किल स्थिति से बाहर निकाला है. इस पर वॉर्नर ने कहा कि नहीं बाबर खुद भी कोलैप्स का हिस्सा बन जाते हैं. इन दो पूर्व क्रिकेटर्स के बीच हुई ये बात सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और बाबर का मजाक बन रहा है.
Adam Gilchrist 🗣️ David you have Played a lot against Pakistan in last 10 years,have you ever seen Babar saving Pakistan from Collapse ?
— M (@anngrypakiistan) November 16, 2024
David Warner 🗣️ No Babar is always part of the Collapse
Embarrassment PRO MAX. pic.twitter.com/lHH2CpvYjL
मैच पर एक नजर
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया था और 9 विकेट पर 147 रन बनाए थे. पाकिस्तान 19.4 ओवर में 134 पर सिमट गई और मैच 13 रन से हार गई. बाबर के 3 के अलावा रिजवान ने भी बेहद खराब बल्लेबाजी की और 26 गेंद में महज 16 रन बनाकर टीम पर दबाव बढ़ाया . उस्मान खान ने सर्वाधिक 52 और इरफान खान ने नाबाद 37 रन बनाए लेकिन ये पाकिस्तान की जीत के लिए काफी नहीं थे. ऑस्ट्रेलिया के लिए स्पेंसर जॉनसन ने 5 विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द मैच रहे.
ये भी पढ़ें- IND vs AUS: शुभमन गिल पर्थ टेस्ट से बाहर, इन 2 बल्लेबाजों को BCCI दे सकती है स्कवॉड में मौका