IPL 2025: इस खिलाड़ी को अपने पास रख लेती कोलकाता नाइट राइडर्स तो प्लेऑफ की दिला देता टिकट, अब बाहर होना तय

IPL 2025: आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रदर्शन अब तक कुछ खास नहीं रहा है. KKR की टीम प्लेऑफ से बाहर होने के कगार पर है. केकेआर को एक खिलाड़ी का रिलीज करना भारी पड़ा है.

IPL 2025: आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रदर्शन अब तक कुछ खास नहीं रहा है. KKR की टीम प्लेऑफ से बाहर होने के कगार पर है. केकेआर को एक खिलाड़ी का रिलीज करना भारी पड़ा है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Kolkata Knight Riders

IPL 2025: Kolkata Knight Riders (Social Media)

IPL 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स का आईपीएल 2025 में अब तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है. केकेआर ने इस सीजन अब तक 11 में से सिर्फ 5 मैचों में जीत दर्ज किया है. अब KKR के सिर्फ 3 मैच बचे हैं. ऐसे में कोलकाता की प्लेऑफ की राह मुश्किल लग रही है, क्योंकि इसके आगे 5 टीमें है जो प्लेऑफ की मजबूत दावेदार मानी जा रही है, लेकिन अगर केकेआर ने श्रेयस अय्यर को अपने पास रखा होता है तो वो आसानी से प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती थी.

KKR को श्रेयस अय्यर ने बनाया था चैंपियन

Advertisment

IPL 2024 में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपना तीसरा खिताब जीता था. केकेआर ने पिछले सीजन कमाल का प्रदर्शन किया था फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद जो पिछले सीजन काफी मजबूत नजर आ रही थी उसे हराकर खिताब पर कब्जा जमाया था, लेकिन फिर भी IPL 2025 के लिए KKR ने श्रेयस अय्यर को रिटेन नहीं किया, जिसे सबको काफी हैरानी हुई थी. अब अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स धमाल मचा रही है.

श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स कर रही कमाल

IPL 2025 में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स ने अब तक 11 मैचों में से 7 मैचों में जीत हासिल किया है. जबकि सिर्फ 3 मैचों में हार का सामना किया है. वहीं एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था. अब पंजाब किंग्स के पास 15 प्वाइंट्स है और वो आईपीएल 2025 के प्वाइंट्स टेबल में मुंबई इंडियंस को हटाकर दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. इतनी ही नहीं श्रेयस अय्यर का बल्ला भी खूब चल रहा है. 

आईपीएल 2025 में बल्ले से भी धमाल मचा रहे हैं श्रेयस अय्यर

IPL 2025 में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर अब तक 11 मैचों में 50.63 के औसत और 180.80 की स्ट्राइक रेट से 405 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 4 अर्धशतक निकले है. वहीं इस दौरान अय्यर का हाईस्कोर नाबाद 97 रन रहा है. अय्यर प्रभसिमरन सिंह के बाद पंजाब किंग्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: 'धोनी की शरण में जाए पंत', वीरेंद्र सहवाग ने फ्लॉप चल रहे ऋषभ को दी कमाल की सलाह

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: ऑरेन्ज कैप की रेस में 61वें नंबर पर हैं ऋषभ पंत, 27 करोड़ लेकर बनाए हैं सिर्फ इतने ही रन

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: 6 गेंद पर 6 छक्के लगाने वाले रियान पराग की कितनी है नेट वर्थ, जीते हैं सुपर लग्जरी लाइफ

IPL 2025 shreyas-iyer kolkata-knight-riders Indian Premier League 2025 indian premier league ipl-news-in-hindi
Advertisment