kolkata knight riders big ipl records which can not be break many more( Photo Credit : Social Media)
IPL 2023 बहुत ही शानदार सीजन रहा. कई बड़े रिकॉर्ड्स बने, तो कई ऐसे रिकॉर्ड्स टूटे जिनकी शायद ही किसी ने उम्मीद की थी. टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद अभी भी क्रिकेट के गलियारों में IPL की बातें हो रही हैं. तो आइए हम आपको आईपीएल के कोलकाता नाइट राइडर्स के एक ऐसे रिकॉर्ड्स के बारे में बताते हैं, जो बन तो गया है, लेकिन उसका टूटना बहुत ही मुश्किल है. अब आप भी सोच रहे होंगे की आईपीएल जैसे टूर्नामेंट में, जहां हर मैच में रिकॉर्ड्स टूटते हैं, वहां ऐसे कौन से रिकॉर्ड हैं, जिनका टूटना पॉसिबल नहीं है...
लगातार सबसे अधिक जीत
IPL में कुछ टीमें ऐसी हैं, जो हर सीजन की शुरुआत अच्छे अंदाज में करती हैं, तो वहीं कुछ टीमें मैच दर मैच प्रदर्शन बेहतर करती जाती हैं. मगर, कोलकाता नाइट राइडर्स IPL इतिहास की वो टीम है, जिसने आईपीएल इतिहास में किसी एक सीजन में लगातार सबसे अधिक मैच जीते हैं. KKR ने IPL 2014 में सीजन के आखिर 9 मैचों में लगातार जीत दर्ज की थी और कुल 11 मैच जीते थे.
ये वही सीजन था, जब केकेआर ने पहले 22 अंकों के साथ टॉप-4 में क्वालीफाई किया था, फिर गौतम गंभीर की कप्तानी में अपनी दूसरी IPL ट्रॉफी जीती थी. बताते चलें, इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पंजाब किंग्स का नाम है, जिन्होंने लगातार 8 मैच जीते हैं. तीसरे नंबर पर मौजूद चेन्नई सुपर किंग्स और RCB ने 7-7 मैच लगातार जीते हैं.
गौतम गंभीर की कैप्टेंसी में 2 ट्रॉफी
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम इस वक्त खराब दौर से गुजर रही है. 2019 से अब तक फ्रेंचाइजी अंतिम-4 में भी नहीं पहुंच सकी है. वहीं गौतम गंभीर की कप्तानी में इस टीम ने 2 आईपीएल ट्रॉफी IPL 2012 और IPL 2014 में खिताबी जीत दर्ज की थी. बताते चलें, IPL 2023 में श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में नितीश राणा ने टीम की कमान संभाली थी, लेकिन वह टीम को अगले चरण तक ले जाने में नाकाम रहे.
ये भी पढ़ें : हो गया तय, अपकमिंग सीजन में पंजाब सहित ये 3 टीमें बदलेंगी अपने कप्तान !
HIGHLIGHTS
- KKR ने जीती है 2 IPL ट्रॉफी
- लगातार सबसे अधिक मैच जीतने वाली टीम है KKR
- 2019 से प्लेऑफ में नहीं पहुंची कोलकाता