IPL 2026: कोलकाता नाइट राइजर्स ने फील्डिंग कोच का किया ऐलान, KKR के कोचिंग स्टाफ में दुनिया के कई दिग्गज शामिल

IPL 2026: आईपीएल 2026 से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने नए फील्डिंग कोच का ऐलान किया है. केकेआर ने दिशांत याग्निक को टीम का नया फील्डिंग कोच बनाया है.

IPL 2026: आईपीएल 2026 से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने नए फील्डिंग कोच का ऐलान किया है. केकेआर ने दिशांत याग्निक को टीम का नया फील्डिंग कोच बनाया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
KKR New Fielding Coach

KKR New Fielding Coach Photograph: (ANI)

IPL 2026: कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2026 के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. केकेआर ने अपने नए फील्डिंग कोच का ऐलान किया है. केकेआर ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर दिशांत याग्निक को अपना नया फील्डिंग कोच नियुक्त किया है. दिशांत याग्निक टीम इंडिया के लिए खेल चुके हैं और कोचिंग की भूमिका भी निभा चुके हैं. 

Advertisment

दिशांत याग्निक बने KKR के नए फील्डिंग कोच

कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिशांत याग्निक को अपना नया फील्डिंग कोच बनाया है. दिशांत याग्निक घरेलू क्रिकेट राजस्थान रॉयल्स के लिए खेले हैं और उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है. वो साल 2011 से 2014 तक आईपीएल का हिस्सा रहे. इस दौरान उन्होंने कुल 25 मुकाबले खेले. वहीं संन्यास के बाद वो आईपीएल में कोच की भूमिका निभाते रहे हैं. दिशांत याग्निक 2018 से राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़े थे. उन्होंने लंबे समय तक RR में फील्डिंग कोच की भूमिका निभाई है. अब वो कोलकाता नाइट राइडर्स में कोच की भूमिका निभाएंगे. 

KKR के कोचिंग स्टाफ में कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल

कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2026 के लिए एक शानदार कोचिंग स्टाफ तैयार किया है. केकेआर में एक से बढ़कर एक दिग्गज शामिल हैं. वेस्टइंडीज के दिग्गज ड्वेन ब्रावो केकेआर के मेंटर हैं. वहीं टीम की हेड कोच की जिम्मेदारी अभिषेक नायर संभालेंगे. न्यूजीलैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज टिम सउदी बॉलिंग कौच की जिम्मेदारी निभाएंगे.

दिशांत याग्निक के आने से केकेआर की फील्डिंग को मिलेगी मजबूती

वेस्टइंडीज के पूर्व विस्फोटक ऑलराउंडर आंद्रे रसेल बतौर पावर कोच के तौर पर काम करेंगे. दिशांत याग्निक अब फील्टिंग कोच की भूमिका में होंगे. उनके शामिल होने से KKR की फील्डिंग को और मजबूती मिलेगी. अब देखने वाली बात होगी कि IPL 2026 में केकेआर का प्रदर्शन कैसा रहता है.

यह भी पढ़ें:  IND vs NZ: अभिषेक शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले ही T20 में मैच बना सकते हैं बड़ा रिकॉर्ड, युवराज सिंह रह जाएंगे पीछे

kolkata-knight-riders IPL 2026
Advertisment