/newsnation/media/media_files/2026/01/21/abhishek-sharma-2026-01-21-15-31-49.jpg)
Abhishek Sharma Photograph: (X/ANI)
Abhishek Sharma Records: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज की शुरुआत बुधवार, 21 डनवरी से होगी. सीरीज का पहला मैच नागपुर में खेला जाएगा. इस मैच में भारतीय टीम के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा पर सबकी नजरें रहने वाली है. बता दें कि अभिषेक शर्मा पहली बार न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने उतरेंगे. वहीं इस मैच में अभिषेक के पास एक बड़ा कीर्तिमान बनाने का मौका है.
अभिषेक शर्मा के पास बड़ा कीर्तिमान बनाने का मौका
अभिषेक शर्मा ने जब से टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया है. तब से वो बल्ले से धमाल मचा रहे हैं. अभिषेक अपने नाम कई रिकॉर्ड्स कर चुके हैं. साल 2025 में उनका बल्ला खूब चला. भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्याद छक्के लगाने के मामले में अभिषेक शर्मा 7वें नंबर पर हैं. उन्होंने अब तक 33 टी20 इंटरनेशनल मैचों में खेलते हुए कुल 73 छक्के लगाए हैं.
युवराज सिंह को पीछे छोड़ सकते हैं अभिषेक शर्मा
अब न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में अभिषेक शर्मा 2 छक्का लगाने में कामयाब हो जाते हैं, तो वो युवराज सिंह को पीछे छोड़ देंगे भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में छठें नंबर पर पहुंच जाएंगे. युवराज सिंह इस वक्त 74 छक्के के साथ छठें नंबर पर हैं. ऐसे में अभिषेक शर्मा के पास युवराज सिंह को पीछे छोड़ने का मौका है. वहीं रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी हैं. हिटमैन ने कुल 205 छक्के लगाए हैं. जबकि 155 छक्कों के साथ कप्तान सूर्यकुमार यादव दूसरे नंबर पर हैं.
टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले यह सीरीज है अहम
टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले टीम इंडिया की ये आखिरी टी20 सीरीज है. ऐसे में भारतीय खिलाड़ी इस सीरीज के जरिए अपनी तैयारियों को अंतिम अंजाम देंगे. अभिषेक शर्मा टी20 में टीम इंडिया के अहम हिस्सा हैं. उनपर भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी होती है. ऐसे में इस सीरीज में फैंस और टीम इंडिया चाहेगी कि अभिषेक शर्मा अच्छा प्रदर्शन करें और टी20 वर्ल्ड कप में अपनी शानदार फॉर्म के साथ उतरें.
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: भारत में एक बार T20 सीरीज जीत चुकी है न्यूजीलैंड, 1 रन बना था टीम इंडिया की हार की वजह
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us