/newsnation/media/media_files/2026/01/19/virat-kohli-rohit-sharma-new-zealand-2026-01-19-20-13-43.jpg)
Virat Kohli Rohit Sharma New Zealand Photograph: (ANI)
IND vs NZ: भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली बार घर में वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है. 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच टीम इंडिया ने जीता था, लेकिन लगातार 2 मैच जीतकर न्यूजीलैंड ने सीरीज अपने नाम कर लिया. अब भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत 21 जनवरी से होगी. अब फैंस के मन में सवाल है कि क्या न्यूजीलैंड की टीम भारत में कभी टी20 सीरीज जीती है. तो इसका जवाब हा हैं.
भारत में एक बार टी20 सीरीज जीती है न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड की टीम अब तक सिर्फ एक बार भारत में टी20 सीरीज जीतने में कामयाब हुई है. साल 2012 में भारत को घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में 1-0 से हार का सामना करना पड़ा था. 2 मैचों की टी20 सीरीज खेली गई थी, लेकिन पहला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था. वहीं दूसरे मैच में न्यूजीलैंड सिर्फ 1 रन से जीतकर सीरीज अपने नाम कर लिया था.
दूसरे टी20 मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने 5 विकेट पर 167 रन बनाए थे. ब्रेंडन मैकुलम ने 55 गेंदों पर 91 रनों की पारी खेली थी. वही केन विलियमसन ने 28 और टेलर ने 25 रनों का योगदान दिया था. भारत के लिए इरफान पठान 3 विकेट लिए थे. जबकि जहीर खान और लक्ष्मीपति बालाजी को 1-1 सफलता मिली थी.
विराट कोहली ने खेली थी 70 रनों की पारी
वहीं भारत के लिए गौतम गंभीर और विराट कोहली ओपनिंग करने उतरे थे. गंभीर 6 गेंद पर 3 रन बनाकर आउट हो गए थे. इसके बाद विराट कोहली और सुरेश रैना के बीच 60 रनों की साझेदारी हुई थी, लेकिन फिर रैना 22 गेंद पर 27 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद 41 गेंदों पर 70 रनों की पारी खेलकर विराट कोहली पवेलियन लौटे.
इसके बाद युवराज सिंह और एमएस धोनी ने पारी को संभाला, लेकिन फिर 26 गेंद पर 34 रन बनाकर युवराज सिंह आउट हो गए. इसके बाद छठें नंबर पर रोहित शर्मा बल्लेबाजी के लिए उतरे थे. धोनी और रोहित ने कोशिश की, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. धोनी ने काफी धीमी पारी खेली. भारतीय टीम 4 विकेट पर 166 रन ही बना सकी. धोनी 23 गेंद पर 22 और रोहित 2 गेंद पर 4 रन बनाकर नाबाद लौटे.
यह भी पढ़ें: सुनील गावस्कर ने इन्हें बताया टीम इंडिया की हार की वजह, रोहित और विराट को छोड़कर इनको लताड़ा
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us