/newsnation/media/media_files/2026/01/19/sunil-gavaskar-2026-01-19-16-59-17.jpg)
Sunil Gavaskar Photograph: (BCCI, ANI)
Sunil Gavaskar: भारतीय टीम को घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ 2-1 से वनडे सीरीज में करारी शिकस्त करनी पड़ी है. तीसरे वनडे मैच में 41 रनों से भारत को हराकर न्यूजीलैंड की टीम ने इतिहास रच दिया है. भारत को घर में पहली बार न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा. विराट कोहली के शतक के वाबजूद भारतीय टीम को जीत नहीं मिली. पिछले 14 महीनों में दूसरी बार भारत को घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज गंवाना पड़ा है.
सुनील गावस्कर ने भारतीय फील्डर्स की जमकर लगाई क्लास
भारतीय टीम की इस हार से फैंस ही नहीं बल्कि भारतीय पूर्व दिग्गज भी हैरान हैं. सुनील गावस्कर ने कहा कि भारतीय फील्डर्स ने फुर्ती नहीं दिखाई. उन्होंने कहा कि टीम इंडिया यह सीरीज सिर्फ बल्लेबाजों या गेंदबाजों ही नहीं, बल्कि बीच के ओवरों में फील्डिंग में की गई गलतियों की वजह से भी हारी है.
सुनील गावस्कर ने खासकर फील्डर्स पर निशाना साधा, क्योंकि वो न्यूजीलैंड बल्लेबाजों के स्ट्राइक रोटेशन को रोकने में कामयाब नहीं रहे. उन्होंने कहा कि फील्डर्स की वजह से कीवी टीम मीडिल ऑर्डर में रनों की स्पीड को बनाए रखा, जिसकी वजह से भारतीय बॉलर्स संघर्ष करते नजर आएंगे.
रोहित शर्मा और विराट कोहली को बताया अच्छे एथलीट
सुनील गावस्कर ने जियोस्टार पर न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी साइमन डूल के साथ बातचीत में कहा कि वो नाम लेना नहीं चाहते हैं, लेकिन कुछ खिलाड़ियों ने आसानी से एक रन दिए. हां, रोहित शर्मा और विराट कोहली तेज थे, हम सभी जानते हैं कि वो मैदान पर कितने अच्छे एथलीट है, लेकिन गावस्कर को लगा कि फील्डिंग और ज्यादा अच्छी हो सकती थी. भारतीय दिग्गज ने कहा कि आसानी से सिंगल्स ने भारतीय गेंदबाजों के द्वारा बनाए गए दवाब को खत्म कर दिया.
एक ऐसे फॉर्मेट में जहां मोमेंटम सब कुछ होता है. गावस्कर ने कहा की फील्डर्स की वजह से डेरिल मिशेल और ग्लेन फिलिप्स को बिना जोखिम के सेट होने का मौका मिला. बता दें कि डेरिल मिशेल और ग्लेन फिलिप्स ने शानदार शतक लगाया और टीम के स्कोर को 300 के पार पहुंचाया.
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: गौतम गंभीर के युग में क्या टी20 सीरीज भी हार जाएगी टीम इंडिया? इतने साल से घर में अजेय है भारत
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us