logo-image

IPL इतिहास में डीसी और सीएसके के बीच जानिए पूरे आंकड़े

इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन का 50वां मैच दुबई में दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स  के खिलाफ यह मुकाबला काफी रोमांचक होने जा रहा है.

Updated on: 04 Oct 2021, 06:03 PM

highlights

  • दुबई में आज 14वें सीजन का 50वां मैच है
  • दोनों के बीच अब तक 24 बार भिडंत हो चुकी है
  • दिल्ली कैपिटल्स ने 6 और चेन्नई सुपर किंग्स ने 13 मैच जीते

 

 

नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन का 50वां मैच दुबई में दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स 
के खिलाफ यह मुकाबला काफी रोमांचक होने जा रहा है. दोनों ही टीमें आईपीएल 2021 प्लेऑफ में क्रमशः पहले और दूसरे स्थान पर रहने वाली टीमें हैं. दोनों टीमों ने अब तक अपने 12 मैचों में से नौ में जीत हासिल की है और तीन में हार का सामना करना पड़ा है. जहां तक ​​दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलने का सवाल है, दिल्ली ने इस मैदान में अपने 12 मैचों में से छह जीते और छह हारे हैं.

यह भी पढ़ें : IPL 2021 : तीन दिन नहीं होंगे आईपीएल के मैच, नोट कर लीजिए तारीख

इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन का 50वां मैच दुबई में दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स 
के खिलाफ यह मुकाबला काफी रोमांचक होने जा रहा है. दोनों ही टीमें आईपीएल 2021 प्लेऑफ में क्रमशः पहले और दूसरे स्थान पर रहने वाली टीमें हैं...दोनों टीमों ने अब तक अपने 12 मैचों में से नौ में जीत हासिल की है और तीन में हार का सामना करना पड़ा है. जहां तक ​​दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलने का सवाल है, दिल्ली ने इस मैदान में अपने 12 मैचों में से छह जीते और छह हारे हैं...दूसरी ओर, चेन्नई का पिछले कुछ वर्षों में यहां अपने 10 मैचों में से सात में जीत और दो में हार का बेहतर रिकॉर्ड है. आईपीएल के इतिहास में सीएसके और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अब तक 24 बार भिडंत हो चुकी है. इनमें दिल्ली कैपिटल्स ने 9
 बार जबकि सीएसके को 15 मैचों में जीत मिली है.

डीसी और सीएसके बीच अब तक 24 मैच खेले गए 
दोनों देशों के बीच अब तक 24 मैच खेले गए हैं. इनमें दिल्ली कैपिटल्स ने 6 और चेन्नई सुपर किंग्स ने 13 मैच जीते हैं. जबकि पांच बार भारत के बाहर खेले गए हैं. इनमें डेल्ही कैपिटल्स को 3 बार जबकि चेन्नई सुपर किंग्स को दो बार जीत मिली है. अब दोनों टीमों के बीच औसत की बात करें तो सीएसके के खिलाफ डीसी का औसत स्कोर 148 है जबकि डीसी के खिलाफ सीएसके का औसत स्कोर 163 है. वहीं डीसी की ओर से शिखर धवन ने सर्वाधिक 387 रन बनाए हैं वहीं सीएसके की ओर से सुरेश रैना ने सबसे अधिक बनाए 552 रन बनाए हैं.  डीसी की ओर से अमित मिश्रा ने सर्वाधिक विकेट 9 विकेट लिए हैं वहीं सीएसके की ओर से इवे ब्रावो ने सर्वाधिक 15 विकेट लिए हैं. अब बात करते हैं दोनों टीमों की ओर से किन खिलाड़ियों ने सर्वाधिक कैच पकड़े हैं. डीसी की ओर से शिखर धवन ने सर्वाधिक कैच लिए हैं वहीं 
सीएसके के लिए सुरेश रैना ने 16 सर्वाधिक कैच पकड़े हैं.

पहले चरण में डीसी को मिली थी जीत
इस सीजन के पहले चरण में वानखेडे स्टेडियम में डीसी और सीएसके ने एक-दूसरे का मुकाबला किया था. जहां दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने पहले बल्लेबाजी करने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स को न्योता दिया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने सुरेश रैना की 54 रनों की बदौलत सात विकेट पर 188 रन बनाए थे, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स ने ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन द्वारा बनाए गए 85 रन की बदौलत यह मैच जीत लिया था.