Advertisment

संजीव गोयंका ने केएल राहुल को सिर्फ फटकारा, इस खिलाड़ी को थप्पड़ मार चुका है IPL टीम का मालिक

KL Rahul Sanjiv Goenka : केएल राहुल और संजीव गोयंका कॉन्ट्रोवर्सी के बीच एक और मामला सामने आया है. राजस्थान रॉयल्स के ओनर ने अपने ही खिलाड़ी को थप्पड़ लगाए थे...

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
kl rahul sanjiv

KL Rahul Sanjiv Goenka( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

KL Rahul Sanjiv Goenka : क्रिकेट के गलियारों में इस वक्त संजीव गोयंका और केएल राहुल के बीच हुई कॉन्ट्रोवर्सी की काफी चर्चा है. जिस तरह LSG के मालिक ने केएल राहुल को सबके सामने फटकार लगाई, उसकी खूब आलोचना हो रहा है. लेकिन, क्या आपको पता है एक दिग्गज खिलाड़ी ऐसा भी रहा है, जिसे IPL फ्रेंचाइजी के मालिक ने थप्पड़ मारे हैं. वो खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज रॉस टेलर हैं. टेलर ने कुद अपनी बायोग्राफी में राजस्थान रॉयल्स के मालिक द्वारा किए गए बर्ताव का खुलासा किया है...

रॉस टेलर ने क्या लिखा? 

पूर्व कीवी खिलाड़ी रॉस टेलर ने आईपीएल की कई फ्रेंचाइजियों के लिए क्रिकेट खेला है. मगर, राजस्थान रॉयल्स के एक मालिक ने उनके साथ गलत व्यवहार किया. अपनी ऑटोबायोग्राफी ‘रॉस टेलर: ब्लैक एंड व्हाइट’ में IPL के दौरान हुए बर्ताव के बारे में भी लिखा है. 

टेलर ने लिखा, "उस मैच में 195 रन का पीछा करना था, मैं डक पर LBW आउट हो गया और हम करीब नहीं पहुंच पाए. बाद में टीम, सपोर्ट स्टाफ और मैनेजमेंट होटल की सबसे ऊपरी मंजिल पर बार में थे. लिज हर्ले वहां शेन वॉर्न के साथ थीं. तभी राजस्थान रॉयल्स के मालिकों में से एक ने मुझसे कहा, 'रॉस हमने डक पर आउट होने के लिए तुम्हें एक मिलियन डॉलर नहीं दिए हैं और फिर उसने मेरे चेहरे पर 3-4 थप्पड़ मारे. वह हंस रहा था. हां, झापड़ जोर से नहीं मारे गए थे, लेकिन वो मजाक भी नहीं था. मैं इसे मुद्दा नहीं बनाऊंगा, लेकिन मैं कई प्रोफेशनल गेम में ऐसा होने की उम्मीद नहीं करता."

केएल और गोयंका के बीच हुआ विवाद

सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच एक मुकाबला खेला गया था. उस मैच में LSG को करारी हार का सामना करना पड़ा. इस मैच के खत्म होने के बाद केएल राहुल और संजीव गोयंका डगआउट में खड़े होकर बात कर रहे थे. भले ही किसी को भी ये ना पता हो कि केएल और गोयंका के बीच क्या बात हो रही थी, लेकिन हाव भाव देखकर ये साफ पता चल रहा था कि LSG के मालिक संजीव गोयंका केएल पर भड़के हुए थे और उन्हें डांट रहे थे. इसका वीडियो सामने आते ही वायरल हो गया. तब से चारों तरफ संजीव गोयंका की आलोचना हो रही है. हालांकि, सोशल मीडिया से उस वीडियो को डिलीट करवा दिया गया है.

  ये भी पढ़ें : Virat Kohli : विराट कोहली का गन सेलिब्रेशन नहीं देखा, तो क्या देखा, यहां मिलेगा वायरल वीडियो

Source : Sports Desk

लोकसभा चुनाव 2024 IPL 2024 cricket news in hindi Ross Taylor Rajasthan Royals Rahul Sanjiv Goenka latest news Ross Taylor slaps team owner indian-premier-league-2024 KL Rahul Sanjiv Goenka Ross Taylor indian premier league KL Rahul Sanjiv Goenka controversy
Advertisment
Advertisment
Advertisment