/newsnation/media/post_attachments/images/2022/01/23/screenshot-2022-01-23-210408-11.jpg)
kl rahul promise with lucknow fans before ipl 2022 mega auction( Photo Credit : Twitter)
IPL Mega Auction 2022 : आईपीएल 2022 के लिए सभी टीमों ने अपनी कमर कस ली है.सभी टीमों ने अपने जोड़े हुए खिलाड़ी पक्के कर लिए हैं और लिस्ट BCCI को दे दी है. नई टीम लखनऊ की बात करें तो इस टीम ने तीन खिलाड़ी के रूप में KL Rahul, रवि बिश्नोई और मार्कस स्टोइनिस को ले लिया है. साथ ही कप्तानी भी राहुल को दे दी है. राहुल आईपीएल 2022 के सबसे महंगे प्लेयर्स भी बन गए हैं क्योंकि टीम ने उन्हें 17 करोड़ में अपने साथ रखा है. साथ ही रवि बिश्नोई को 4 करोड़ और मार्कस स्टोइनिस को 9.2 करोड़ लखनऊ की टीम दे रही है.
यह भी पढ़ें - ये खिलाड़ी हैं भारत के दुश्मन, दिया है बहुत दर्द
राहुल ने विराट, रोहित जैसे बड़े प्लेयर्स को पीछे छोड़ दिया है. वैसे पहले ही राहुल पर पैसे की बरसात होगी ये बताया जा रहा था. क्योंकि राहुल आईपीएल में जबरदस्त फॉर्म में जो चल रहे हैं. और अब इस बड़े खिलाड़ी ने अपने टीम के फैंस से वादा किया है. देखें वीडियो
KL Rahul 🤝 Team Lucknow.
— Official Lucknow IPL Team (@TeamLucknowIPL) January 22, 2022
लखनऊ वालों, कप्तान का फरमान आ गया है| 😎🙌@klrahul11@rpsggroup#TeamLucknow#IPL2022pic.twitter.com/Iqna33xxQo
केएल राहुल ने कहा है कि लखनऊ के साथ जुड़ कर मैं बहुत खुश हूं, और टीम को जीताने के लिए में अपना 100 फीसदी दूंगा.