IPL 2025: आईपीएल 2025 के 60वां मैच में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की भिड़ंत होगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में दिल्ली कैपिटल्स को अपनी जगह बनानी है तो उसे बचे तीनों मैचों में कमाल करना होगा. इसके के लिए दिल्ली कैपिटल्स के स्टार खिलाड़ी केएल राहुल का बल्ला चलना जरूरी है. केएल राहुल इस सीजन अब तक अच्छे फॉर्म में दिखे हैं. अब DC vs GT के मैच में केएल राहुल के पास विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का शानदार मौका है.
कोहली का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए राहुल को 33 रनों की जरुरत
IPL 2025 में अब तक केएल राहुल 10 मैचों में 47.63 के औसत और 142.16 की स्ट्राइक रेट से 381 रन बना चुके हैं. वहीं गुजरात टाइटंस के खिलाफ इस मैच में केएल राहुल 33 रन बना देते हैं तो वो टी20 क्रिकेट में अपने 8000 रन पूरे कर लेंगे. इसी के साथ राहुल सबके कम पारियों में 8 हजार के आंकड़े को छूने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे और विराट कोहली को पीछे छोड़ देंगे. ऐसा करने वाले केएल राहुल पहले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे.
Virat Kohli ने अपने टी20 क्रिकेट में 8000 रनों के आंकड़े को 243 पारियों में हासिल किया था. बता दें कि टी20 क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 8000 रन पूरा करने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है. गेल ने सिर्फ 213 पारियों में 8000 रन पूरे कर लिए थे.
अब तक ऐसा रहा है केएल राहुल का टी20 करियर
केएल राहुल की टी20 करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 236 मैचों की 223 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 42.15 के औसत और 136.14 की स्ट्राइक रेट से कुल 7967 रन बनाएं हैं. इस दौरान उन्होंने 6 शतक और 68 अर्धशतक लगाए हैं. IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स को प्लेऑफ में एंट्री मारनी है तो केएल राहुल को बल्ले से कमाल दिखाना होगा.
यह भी पढ़ें: DC vs GT Fantasy 11 Prediction: दिल्ली और गुजरात के मैच के लिए ये है फैंटेसी टिप्स, इन्हें बनाएं कप्तान
यह भी पढ़ें: Virat Kohli: विराट कोहली को मिलेगा भारत रत्न? Suresh Raina ने की मांग
यह भी पढ़ें: IPL 2025: पंजाब किंग्स के लिए खुशखबरी, साउथ अफ्रीका का ये धुरंधर खिलाड़ी दुबारा टीम में लौटा