/newsnation/media/media_files/2025/05/18/b15rBC7zfqrJ5IyhkgRK.jpg)
IPL 2025: पंजाब किंग्स के लिए खुशखबरी, साउथ अफ्रीका का ये धुरंधर खिलाड़ी दुबारा टीम में लौटा Photograph: (X)
IPL 2025: आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स 18 मई को सवाई मानसिंह स्टेडियम में आमने-सामने होगी. प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिहाज से पंजाब के लिए यह मुकाबला काफी अहम रहेगा. ऐसे में वह हर हाल में राजस्थान को पराजित करने का प्रयास करेगी. इस मुकाबले से पहले श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली टीम के लिए एक अच्छी खबर आ रही है. टीम में साउथ अफ्रीका के एक धुरंधर खिलाड़ी की दुबारा वापसी हुई है.
पंजाब के लिए आई खुशखबरी
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पंजाब किंग्स रविवार को मुकाबला खेलने उतरेगी. इस मैच में उनकी टीम के धुरंधर पेसर/ऑलराउंडर मार्को यान्सन चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे. बीते दिन 25 वर्षीय क्रिकेटर टीम में दुबारा लौट आए. पिछले दिनों आईपीएल 2025 के स्थगित होने के चलते वह अपने वतन लौट गए थे. साथ ही उनके इंडियन प्रीमियर लीग के बचे हुए मैचों में खेलने पर संशय था.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: आज के डबल हेडर से बदल जाएगा प्लेऑफ का समीकरण, इन टीमों को होगा जबरदस्त फायदा
ट्विटर पर साझा किया वीडियो
पंजाब किंग्स ने बीते दिन अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर एक वीडियो जारी किया. इसके जरिए उन्होंने साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज मार्को यान्सन के टीम से जुड़ने की जानकारी दी. इस वीडियो में मार्को ये कहते हुए नजर आए, "मार्को इज बैक", यानि मार्को वापस लौट आए हैं. इस वीडियो को करीब 34 हजार लोगों ने देखा. वहीं बहुत सारे यूजर्स ने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी व्यक्त की.
आईपीएल 2025 में प्रदर्शन देखें
मार्को यान्सन ने पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल 2025 में कुल 11 मुकाबले खेले हैं. जिसकी इतनी ही पारियों में उन्होंने 11 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनका गेंदबाजी औसत 28.90 का रहा. साउथ अफ्रीका के लंबे कद के तेज गेंदबाज की इकोनॉमी 8.79 की रही. इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण में मार्को का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 17 रन पर तीन विकेट है. पंजाब की सफलता में इस धुरंधर खिलाड़ी का योगदान काफी अहम रहा है.
यहां देख सकते हैं वीडियो
#SherSquad: Marco kab aaya?
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) May 17, 2025
Marco: 𝙎𝙖𝙗𝙨𝙚 𝙥𝙚𝙝𝙡𝙚 𝙢𝙖𝙞𝙣 𝙝𝙞 𝙖𝙖𝙮𝙖! 😜 pic.twitter.com/05owe6yYGZ
ये भी पढ़ें: Virat Kohli County: क्या इंग्लैंड के लिए काउंटी खेलेंगे विराट कोहली? मुंहमांगे पैसे देने को तैयार ये टीम