/newsnation/media/media_files/2024/11/24/5VusMCPwfEUJ3ZTdItEb.jpg)
KL Rahul (Image- Social Media)
IPL 2025 Mega Auction: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए सऊदी अरब में हो रहे मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह और टी नटराजन पर पैसों की बारिश हुई. ऋषभ पंत जहां 27 करोड़ पाकर आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने वहीं श्रेयस अय्यर को 26.75 करोड़ में खरीद पंजाब ने लीग के इतिहास का दूसरा महंगा खिलाड़ी बनाया. पंजाब ने अर्शदीप और चहल को भी 18-18 करोड़ में खरीदा. वहीं कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जिन्हें मेगा ऑक्शन में तगड़ा नुकसान हुआ है. इनमें केएल राहुल के अलावा 3 और भी नाम हैं.
केएल राहुल
केएल राहुल 2022 से लेकर 2024 तक एलएसजी का हिस्सा थे. 2024 में राहुल की फीस 17 करोड़ थी लेकिन मेगा ऑक्शन में इस खिलाड़ी को दिल्ली कैपिटल्स ने 14 करोड़ में खरीदा है. इस तरह उन्हें 3 करोड़ का घाटा हुआ है.
ग्लेन मैक्सवेल
ग्लेन मैक्सवेल 2021 से आरसीबी से जुड़े हुए थे लेकिन 2025 के लिए उन्हें टीम ने रिटेन नहीं किया. मैक्सवेल को 2021 में आरसीबी ने 14.25 करोड़ में खरीदा था. ऑक्शन में इस बार में पंजाब ने मैक्सवेल को सिर्फ 4.20 करोड़ में खरीदा है. इस तरह मैक्सवेल को 10 करोड़ का नुकसान हुआ है.
ईशान किशन
ईशान किशन को मुंबई इंडियंस ने 2022 के ऑक्शन में 15.25 करोड़ में खरीदा था. 2025 के लिए टीम ने उन्हें रिलीज नहीं किया. इस वजह से किशन को ऑक्शन में आना पड़ा. किशन को SRH ने 11.25 करोड़ में खरीदा. इस तरह इस विकेटकीपर बल्लेबाज को 4 करोड़ का घाटा हुआ है.
समीर रिजवी
समीर रिजवी को आईपीएल 2024 की नीलामी में सीएसके ने 8.40 करोड़ में खरीद कर चौका दिया था लेकिन उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और उन्हें रिलीज कर दिया गया. ऑक्शन में रिजवी को दिल्ली ने महज 95 लाख में खरीदा है. इस तरह उन्हें लगभग 7.50 करोड़ का घाटा हुआ है.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: यूं ही नहीं ऋषभ पंत बने IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी, इन खूबियों की दीवानी हुई LSG
ये भी पढ़ें- IPL 2025: मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस के हाथ लगा सबसे खतरनाक पेसर, बुमराह के साथ करेगा पेस अटैक मजबूत
ये भी पढ़ें- IPL 2025: RCB को मिला खूंखार विकेटकीपर, 11 करोड़ 50 लाख में खरीदा, बल्ले से मचाता है धमाल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
 Follow Us