आईपीएल (IPL 2022) का रोमांच फैंस के बीच बढ़ता ही जा रहा है. कुछ खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने सभी दर्शकों को एकदम खुश कर दिया है. सुरेश रैना (Suresh Raina) को भी लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं कि रैना की जल्द ही मैदान पर बतौर खिलाड़ी वापसी होने वाली है. खबरों के मुताबिक अब रैना के हाथ में है कि रैना चेन्नई सुपर किंग्स का दामन थामना चाहते है या नहीं. इन्ही सब के बीच आपको बता दें सुरेश रैना ने अपने जिगरी यार को आज जन्मदिन की बधाइयां देते हुए अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट में वे केएल राहुल को बधाइयां देते हुए नजर आ रहे हैं. आपको बता दें आज केएल राहुल (KL Rahul) का जन्मदिन है. केएल राहुल के जन्मदिन पर उनकी गर्लफ्रेंड आथिया शेट्टी से लेकर हर कोई उनको बधाइयां दे रहा है.
सुरेश रैना ने भी अपनी पोस्ट में अपनी और रैना की साथ में मैच खेलते हुए एक तस्वीर शेयर की है. आज केएल राहुल अपना 30 वां जन्मदिन मना रहे हैं. केएल राहुल (KL Rahul Happy Birthday) आज अपने जन्मदिन को सेलिब्रेट करने के बाद कल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ एक बड़ा मुकाबला खेलने के लिए उतरेंगे. केएल राहुल और रैना की दोस्ती के बारे में तो लगभग सब ही जानते है. इस साल केएल राहुल की किस्मत ने बहुत बड़ा टर्न लिया है.
क्योंकि बतौर कप्तान केएल राहुल लखनऊ सुपर जाइंट्स के लिए काफी शानदार प्रदर्शन देते हुए दिखाई दे रहे हैं. केएल राहुल ने कप्तान की जिम्मेदारी निभाते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार शतक जड़ दिया. जिसके बाद से उनको उनके फैंस और भी ज्यादा पसंद करने लगे हैं. अभी तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन इस पुरे आईपीएल सीजन 15 में केएल राहुल का ही रहा है.
यह भी पढ़ें: IPL 2022: ये टीमें हुई लीग से बाहर, प्ले ऑफ में जाना मुश्किल
जिस तरह से केएल राहुल ने 9 चौके और 5 छक्के की मदद से 103 रन की पारी खेली वो अपने आप में तारीफ के काबिल है. फैंस उम्मीद लगा कर बैठे हैं कि आने वाले समय में केएल राहुल को भारतीय टीम की कप्तानी की भी जिम्मेदारी मिल सकती है.