IPL 2025: केएल राहुल ने रच दिया इतिहास, DC vs GT के मैच में ध्वस्त किया विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड

IPL 2025: आईपीएल 2025 का 60वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. DC vs GT मैच में केएल राहुल (KL Rahul) ने 33 रन बनाते ही विराट कोहली का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया.

author-image
Roshni Singh
New Update
KL Rahul

IPL 2025: केएल राहुल ने रच दिया इतिहास (Image Source- Social Media )

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 60वां मैच दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर दिल्ली कैपिटल्स को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. इसी बीच केएल राहुल (KL Rahul) ने इतिहास रच दिया. उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

Advertisment

DC vs GT मैच में केएल राहुल ने तोड़ा कोहली का रिकॉर्ड

गुजरात टाइटंस के खिलाफ इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए केएल राहुल (KL Rahul) ने बड़ा कीर्तिमान बना दिया. केएल राहुल ने 33 रन बनाते ही टी20 क्रिकेट में अपने 8000 रन पूरे कर लिए. इसी के साथ राहुल टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 8000 रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है. विराट कोहली ने अपने टी20 क्रिकेट में 8000 रनों के आंकड़े को 243 पारियों में पूरा किया था. वहीं केएल राहुल ने 224 पारियों में ही 8 हजार के आंकड़े को छू लिया है.

बता दें कि टी20 क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 8000 रन पूरा करने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है. गेल ने सिर्फ 213 पारियों में 8000 रन पूरे कर लिए थे. 

IPL 2025 में धमाल मचा रहे हैं केएल राहुल

DC vs GT के इस मैच में केएल राहुल कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं. उन्होंने शानदार फिफ्टी जड़ दिया है और अभी भी 56 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं. आईपीएल 2025 में केएल राहुल अब तक शानदार फॉर्म में नजर आए हैं. दिल्ली कैपिटल्स को IPL 2025 के प्लेऑफ की रेस में बने रहना है तो गुजरात टाइटंस के खिलाफ इस मैच में जीत हासिल करनी होगी. इसके लिए केएल राहुल (KL Rahul) को एक बड़ी पारी खेलनी होगी.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: प्लेऑफ की जंग के बीच बड़ी खुशखबरी, फैंस को मिलने वाले हैं इतने पैसे

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: RR vs PBKS मैच में फील्डिंग करने क्यों नहीं आए श्रेयस अय्यर? वजह जान पंजाब किंग्स के फैंस की बढ़ेगी टेंशन

IPL 2025 kl-rahul Virat Kohli DC vs GT delhi-capitals indian premier league आईपीएल 2025 आईपीएल इंडियन प्रीमियर लीग ipl-news-in-hindi
      
Advertisment