/newsnation/media/media_files/2025/05/04/PyIBGCEJPafyiIDTSRlw.jpg)
kkr vs rr result Photograph: (social media)
IPL 2025: इडेन-गार्डेंस स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एक रोमांचक जीत दर्ज की है. इस मैच में कोलकाता ने 207 रनों का टारगेट दिया था, जिसे राजस्थान की टीम हासिल नहीं कर पाई और 1 रन से मैच हार गई. घरेलू मैदान पर जीत के साथ KKR ने 2 अंक हासिल किए और प्लेऑफ की रेस में खुद को बरकरार रखा.
राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 205/6
कोलकाता नाइट राइडर्स के दिए 207 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम को भले ही शुरुआत अच्छी ना मिल पाई हो, लेकिन एक वक्त पर ऐसा लगने लगा था कि RR मैच जीत जाएगी, मगर ऐसा नहीं हो पाया और आकिरी गेंद पर KKR ने 1 रन से मैच अपने नाम कर लिया. इस मैच में राजस्थान के कप्तान रियान पराग ने कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने 45 गेंदों पर 8 छक्कों और 6 चौकों की मदद से 95 रनों की पारी खेली.
रियान पराग ने 45 गेंदों पर 95 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 6 चौके और 8 छक्के लगाए. मगर, रियान की ये पारी बेकार हो गई, क्योंकि टीम 1 रन से मैच हार गई. 20 ओवर में राजस्थान की टीम 8 विकेट गंवाकर 205 रन तक ही पहुंच सकी.
Another day, another #TATAIPL classic 🤩@KKRiders prevail by 1️⃣ run in a last-ball thriller in Kolkata to boost their playoff hopes 👏💜
— IndianPremierLeague (@IPL) May 4, 2025
Scorecard ▶ https://t.co/wg00ni9CQE#KKRvRRpic.twitter.com/mJxuxBSPqw
KKR का स्कोर 206/4
कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. जहां, उनकी टीम ने फैसले को सही साबित करते हुए 20 ओवर में 206 रन बोर्ड पर लगाए. कोलकाता की ओर से मोहमुदुल्लाह गुरबाज 35(25), सुनील नरेन 11(9), कप्तान अजिंक्य रहाणे 30(24), अंगरिक्ष रघुवंशी 44(31) रन पर आउट हुए. वहीं, आखिर में आंद्रे रसेल 25 गेंद पर 57 रन पर नाबाद रहे और रिंकू सिंह दूसरे छोर से 6 गेंद पर 19 रन पर नाबाद रहे. इस तरह कोलकाता ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाए.
Muscled his way from a strike rate of 2️⃣2️⃣ to 3️⃣4️⃣4️⃣ 👊
— IndianPremierLeague (@IPL) May 4, 2025
Andre Russell arrived in some fashion today 😎
Watch his entertaining innings ▶ https://t.co/8NwmYxKn1T#TATAIPL | #KKRvRR | @Russell12Apic.twitter.com/ccrEgcSGdS
ये भी पढ़ें: IPL 2025: रियान पराग ने 6 गेंद पर जड़ दिए 6 छक्के, आईपीएल में पहली बार हुआ ये कारनामा