/newsnation/media/media_files/2025/05/03/g5DEJQcdyKJYjxJ4AoND.jpg)
KKR vs RR Dream11 Prediction Photograph: (social media)
IPL 2025: आईपीएल 2025 का 53वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. एडेन-गार्डेंस में खेले जाने जाने वाले इस मैच में एक ओर राजस्थान होगी, जो प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. जबकि कोलकाता हर हाल में इस मैच को जीतकर टॉप-4 की ओर एक कदम बढ़ाएगी. ऐसे में एक कांटे की टक्कर वाला मैच होना तय है. यदि आप इस मैच के दौरान अपनी ड्रीम11 टीम बनाना चाहते हैं, तो आइए आपको इनफॉर्म प्लेयर्स के बारे में बताते हैं, जो बेहतरीन प्रदर्शन से आपको बड़ा ईनाम जिता सकते हैं.
किसे चुन सकते हैं कप्तान?
कोलकाता के इडेन-गार्डेंस में खेले जाने वाले KKR vs RR मैच में कप्तान के रूप में आप सुनील नरेन को चुन सकते हैं. नरेन ने इस सीजन खेले गए 10 मैचों में 9 विकेट लिए हैं. साथ ही उन्होंने 174.50 की स्ट्राइक रेट और 22.25 के औसत से 178 रन बनाए हैं. घरेलू मैदान पर नरेन बल्ले और गेंद से अच्छा प्रदर्शन कर आपको ईनाम जिताने में मदद कर सकते हैं.
किसे बनाएं उपकप्तान?
KKR vs RR मैच में आप उपकप्तान के रूप में यशस्वी जायसवाल को चुन सकते हैं. यशस्वी ने IPL 2025 में अब तक 154.03 की स्ट्राइक रेट और 43.90 के औसत से 439 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 5 अर्धशतक लगाए हैं. ऐसे में यशस्वी एक बार फिर राजस्थान के लिए अहम रन बनाकर ना केवल अपनी टीम की जीत में योगदान दे सकते हैं बल्कि वह आपको बड़ा ईनाम जिताने में भी मदद कर सकते हैं.
KKR vs RR Dream11 Prediction
कप्तान: सुनील नरेन
उपकप्तान: यशस्वी जायसवाल
विकेटकीपर: रहमानुल्लाह गुरबाज
बल्लेबाज: अजिंक्य रहाणे, यशस्वी जायसवाल (उपकप्तान) और अंगकृष रघुवंशी
ऑलराउंडर्स: सुनील नरेन (कप्तान), आंद्रे रसेल और रियान पराग
गेंदबाज: जोफ्रा आर्चर, वरुण चक्रवर्ती, महेश तीक्षाना और हर्षित राणा
ये भी पढ़ें: IPL 2025: जिस पर GT ने शुभमन गिल से भी ज्यादा किया भरोसा, उसके खराब फॉर्म ने किया सबसे ज्यादा निराश
ये भी पढ़ें:IPL 2025: अंपायर से बहस करने को लेकर क्या है IPL का नियम? कितनी मिलती है सजा