logo-image

KKR vs RR Dream11 Team : कोलकाता और राजस्थान के मैच में ये हो सकती है ड्रीम11 टीम, इन्हें चुनें कप्तान

Kolkata Knight Riders vs Rajasthan Royals Dream 11 Team : कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले जाने वाले मैच में क्या आप बनाना चाहते हैं ड्रीम टीम. तो यहां आपके लिए हैं कुछ स्पेशल टिप्स...

Updated on: 16 Apr 2024, 01:23 PM

नई दिल्ली:

Kolkata Knight Riders vs Rajasthan Royals Dream 11 Team : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 31वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. ये कांटे की टक्कर वाला मुकाबला कोलकाता के ईडेन गार्डेन्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा. जहां, राजस्थान प्वॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर है, वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम दूसरे नंबर पर है. यानि आज रात टेबल टॉपर्स आमने-सामने होंगे. यदि आप अपनी ड्रीम टीम बनाकर बड़े ईनाम जीतना चाहते हैं, तो आपके लिए यहां कुछ अहम टिप्स हैं...

किसे चुनें कप्तान?

IPL 2024 में राजस्थान रॉयल्स के ऑलराउंडर रियान पराग कमाल के फॉर्म में हैं. उन्होंने अब तक खेले 6 मैचों में 71 के औसत से 284 रन बनाए हैं. अब उम्मीद है कि वह आज ईडेन-गार्डेन्स में भी खतरनाक साबित होंगे और अपनी टीमों के लिए बड़ा स्कोर बनाएंगे. इसलिए आप रियान पराग को कप्तान बनाने पर विचार कर सकते हैं. वहीं, राजस्थान के कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज संजू सैमसन को अपनी ड्रीम का उपकप्तान बना सकते हैं. उन्होंने अब तक 6 मैचों में 264 रन बनाए हैं और वह सर्वाधिक रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं. सैमसन इस मैच में राजस्थान के लिए स्कोर कर आपको भी अच्छे प्वॉइंट्स दिला सकते हैं. 

Kolkata Knight Riders vs Rajasthan Royals Dream 11 Team

विकेटकीपर - जोस बटलर, संजू सैमसन, फिल सॉल्ट.

बल्लेबाज - श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (कप्तान), शिमरन हेटमायर.

ऑलराउंडर - सुनील नारायण, आंद्रे रसेल, रियान पराग (उपकप्तान).

गेंदबाज - ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल.

कप्तान - संजू सैमसन

उपकप्तान - रियान पराग 

Rajasthan Royals : संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, तनुश कोटियन, केशव महाराज, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, कुलदीप सेन, युजवेंद्र चहल, यशस्वी जयसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, शुभम दुबे, नवदीप सैनी, आबिद मुश्ताक, रविचंद्रन अश्विन, जोस बटलर, संदीप शर्मा, नंद्रे बर्गर, डोनोवन फरेरा, कुणाल सिंह राठौड़.

Kolkata Knight Riders  : फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, रहमानुल्लाह गुरबाज़, रिंकू सिंह, अल्लाह ग़ज़नफ़र, साकिब हुसैन, शेरफेन रदरफोर्ड, चेतन सकारिया, नितीश राणा, श्रीकर भरत, दुष्मंथा चमीरा.

ये भी पढ़ें : IPL 2024 : ग्लेन मैक्सवेल ने बीच आईपीएल छोड़ा RCB का साथ, खुद बताई टूर्नामेंट छोड़ने की वजह