/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/12/fd3srk2-95.jpg)
kkr setback before ipl 2022 shreyas iyer alex hales aron fintch( Photo Credit : Twitter)
IPL 2022 : आईपीएल 2022 शुरू होने में कुछ ही दिन शेष हैं. लगभग सभी टीमों की तैयारी भी पूरी हो चुकी है. पर आईपीएल से पहले कई टीमों को बड़े झटके लगे हैं. अभी कुछ ही दिन पहले जेसन रॉय (Jason Roy) ने गुजरात को इस आईपीएल ना खेलकर धक्का दिया था और अब कोलकाता की टीम को इंग्लैंड टीम के प्लेयर एलेक्स हेल्स ने झटका दिया है. दरअसल हुआ ये है कि एलेक्स हेल्स ने बायो बबल की समस्या को देखते हुए इस बार के आईपीएल से हटने का फैसला किया है.
कोलकाता के मेनेजमेंट ने उनकी जगह आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे ऑस्ट्रेलिया के लिमिटेड ओवर्स के कप्तान एरॉन फिंच को शामिल किया है. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि इस बड़े बदलाव का असर टीम पर किस तरह का पड़ता है.
यह भी पढ़ेॆं - IND vs SL : रोहित की कप्तानी में पहला 'पिंक टेस्ट', कोहली करेंगे कुछ खास!
टीम की बात करें तो इस साल टीम को नया कप्तान मिला है. हालांकि कप्तान नया है लेकिन अय्यर को कप्तानी का अनुभव बहुत है. 2019 सीजन में दिल्ली की टीम को सेमीफाइनल तक ले गए और 2020 में फ़ाइनल तक. अगर एरोन फिंच की बात करें तो टी20 के रिकार्ड्स शानदार रहे हैं.