KKR Retention List IPL 2026: कोलकाता नाइट राइडर्स ने आंद्रे रसेल सहित 5 बडे़ खिलाड़ियों को किया रिलीज, यहां देखें पूरी लिस्ट

KKR Retention List IPL 2026: आइए जानते हैं कोलकाता नाइट राइडर्स ने किन खिलाड़ियों को रिलीज किया है और किन्हें रिटेन करके अपने साथ बरकरार रखा है.

KKR Retention List IPL 2026: आइए जानते हैं कोलकाता नाइट राइडर्स ने किन खिलाड़ियों को रिलीज किया है और किन्हें रिटेन करके अपने साथ बरकरार रखा है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
KKR Retention List IPL 2026 kolkata knight riders release andre russell venkatesh iyer release for upcoming season

KKR Retention List IPL 2026 kolkata knight riders release andre russell venkatesh iyer release for upcoming season

KKR Retention List IPL 2026: कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2026 के लिए अपनी रिटेन और रिलीज प्लेयर्स की लिस्ट जारी कर दी है. शाहरुख खान की मालिकाना हक वाली इस टीम ने आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर सहित 5 प्लेयर्स को रिलीज करके नीलामी का रास्ता दिखाया है. आइए इस आर्टिकल में आपको उन सभी प्लेयर्स के बारे में बताते हैं.

Advertisment

कोलकाता नाइट राइडर्स ने 5 बड़े खिलाड़ियों को किया रिलीज

आईपीएल 2026 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स ने रिलीज प्लेयर्स की लिस्ट जारी कर दी है. फ्रेंचाइजी ने इस बार कई बड़े बदलाव किए हैं और उन्होंने अपनी टीम के कोर प्लेयर्स को ही नीलामी का रास्ता दिखाया है. इसमें आंद्रे रसेल, मोईन अली, वेंकटेश अय्यर, क्विंटन डी कॉक और एनरिक नॉर्किया को बाहर किया है. वाकई केकेआर की रिलीज प्लेयर्स की लिस्ट ने सभी को हैरान किया है.

रिटेंशन के बाद ऐसी दिख रही है KKR की टीम

रिटेन प्लेयर्स: अजिंक्य रहाणे, सुनील नरेन, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, मनीष पांडे, वरुण चक्रवर्ती, लवनिथ सिसौदिया, रहमानुल्लाह गुरबाज़, रमनदीप सिंह, अंकुल रॉय, रोवमन पॉवेल, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, चेतन सकारिया, स्पेंसर जॉनसन

रिलीज प्लेयर्स: आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर, क्विंटन डी कॉक, मोइन अली, एनरिक नॉर्टजे

ट्रेड: मयंक मार्कंडे (MI)

KKR के पास है सबसे अधिक पर्स वेल्यू

कोलकाता नाइट राइडर्स ने 5 खिलाडि़यों को रिलीज किया है और एक खिलाड़ी को ट्रेडिंग के जरिए मुंबई इंडियंस में भेजा है. इस सबके बाद शाहरुख खान की मालिकाना हक वाली इस टीम की पर्स वेल्यू 64.4 करोड़ रुपये हो गई है. 16 दिसंबर को होने वाले ऑक्शन में सबसे बड़ी पर्स वेल्यू KKR के पास ही है. ऐसे में ये फ्रेंचाइजी खूब खरीददारी करने वाली है.

ये भी पढ़ें: RR Retention List IPL 2026: राजस्थान रॉयल्स ने रिलीज किए सिर्फ 9 खिलाड़ी, लिस्ट में शामिल कई बड़े नाम

kkr IPL 2026 IPL 2026 Retention List
Advertisment