/newsnation/media/media_files/2025/11/15/kkr-retention-list-ipl-2026-kolkata-knight-riders-release-andre-russell-venkatesh-iyer-release-for-upcoming-season-2025-11-15-17-11-35.jpg)
KKR Retention List IPL 2026 kolkata knight riders release andre russell venkatesh iyer release for upcoming season
KKR Retention List IPL 2026: कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2026 के लिए अपनी रिटेन और रिलीज प्लेयर्स की लिस्ट जारी कर दी है. शाहरुख खान की मालिकाना हक वाली इस टीम ने आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर सहित 5 प्लेयर्स को रिलीज करके नीलामी का रास्ता दिखाया है. आइए इस आर्टिकल में आपको उन सभी प्लेयर्स के बारे में बताते हैं.
कोलकाता नाइट राइडर्स ने 5 बड़े खिलाड़ियों को किया रिलीज
आईपीएल 2026 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स ने रिलीज प्लेयर्स की लिस्ट जारी कर दी है. फ्रेंचाइजी ने इस बार कई बड़े बदलाव किए हैं और उन्होंने अपनी टीम के कोर प्लेयर्स को ही नीलामी का रास्ता दिखाया है. इसमें आंद्रे रसेल, मोईन अली, वेंकटेश अय्यर, क्विंटन डी कॉक और एनरिक नॉर्किया को बाहर किया है. वाकई केकेआर की रिलीज प्लेयर्स की लिस्ट ने सभी को हैरान किया है.
From Eden to the world: Your 𝐫𝐞𝐭𝐚𝐢𝐧𝐞𝐝 Knights for 2026 😍💜 pic.twitter.com/xL4ClNltUF
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) November 15, 2025
𝐏𝐔𝐑𝐏𝐋𝐄𝐂𝐎𝐑𝐄 ✨💜 pic.twitter.com/HDpkX91fqg
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) November 15, 2025
रिटेंशन के बाद ऐसी दिख रही है KKR की टीम
रिटेन प्लेयर्स: अजिंक्य रहाणे, सुनील नरेन, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, मनीष पांडे, वरुण चक्रवर्ती, लवनिथ सिसौदिया, रहमानुल्लाह गुरबाज़, रमनदीप सिंह, अंकुल रॉय, रोवमन पॉवेल, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, चेतन सकारिया, स्पेंसर जॉनसन
रिलीज प्लेयर्स: आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर, क्विंटन डी कॉक, मोइन अली, एनरिक नॉर्टजे
ट्रेड: मयंक मार्कंडे (MI)
KKR के पास है सबसे अधिक पर्स वेल्यू
कोलकाता नाइट राइडर्स ने 5 खिलाडि़यों को रिलीज किया है और एक खिलाड़ी को ट्रेडिंग के जरिए मुंबई इंडियंस में भेजा है. इस सबके बाद शाहरुख खान की मालिकाना हक वाली इस टीम की पर्स वेल्यू 64.4 करोड़ रुपये हो गई है. 16 दिसंबर को होने वाले ऑक्शन में सबसे बड़ी पर्स वेल्यू KKR के पास ही है. ऐसे में ये फ्रेंचाइजी खूब खरीददारी करने वाली है.
ये भी पढ़ें: RR Retention List IPL 2026: राजस्थान रॉयल्स ने रिलीज किए सिर्फ 9 खिलाड़ी, लिस्ट में शामिल कई बड़े नाम
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us