/newsnation/media/media_files/2025/02/04/h5ZVdQIelJQMPFjAmbER.jpg)
Shah Rukh Khan: जब KKR के मालिक शाहरुख खान की हुई थी मैदान पर बेइज्जती! (Image: Social Media))
ShahRukh Khan: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी एक शानदार टीम तैयार किया है. पिछले सीजन केकेआर ने अपना तीसरा आईपीएल खिताब जीता था. इस बार टीम अपनी ट्रॉफी को डिफेंड करने के इरादे से उतरेगी. KKR अब तक 3 आईपीएल का खिताब अपने नाम कर चुकी है और सबसे पॉपुलर टीम में से एक है. इसकी एक बड़ी वजह इसके मालिक और बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के प्रति दीवानगी भी है.
शाहरुख खान के भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में फैंस हैं. वहीं बॉलीवुड के बादशाह की क्रिकेट के प्रति दीवानगी किसी से छिपी नहीं है. वो कई बार मैदान पर खेलते नजर आएं हैं. इसी बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जिसमें वह भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर की गेंद का सामना कर रहे होते हैं, लेकिन शॉट नहीं खेल पाते हैं.
गावस्कर की गेंद पर हुई 'किंग खान' की बेइज्जती
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें केकेआर के मालिक शाहरुख खान टीम की जर्सी में कोलकाता के ईडन गार्डन्स की पिच पर बल्ले के साथ नजर आ रहे हैं और उन्हें गेंद फेंकने के लिए सुनील गावस्कर तैयार हैं. हालांकि यह वीडियो कब की है ये नहीं बताया गया, लेकिन यह काफी पुराना वीडियो है जब आईपीएल की लाइव ब्रॉडकास्ट 'MAX' पर होता था.
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जब सुनील गावस्कर की गेंद पर शाहरुख खान छक्का मारने के लिए सीधा शॉट खेलते हैं. इस गेंद पर छक्का नहीं लगता, बल्कि गेंद नहीं, बल्ला आसमान में उड़ जाता है. जिसके बाद वहां मौजूद सभी के साथ कमेंटेटर भी हंसने लगते हैं और कहते हैं "यह एक यूनिक शॉट है."
gavaskar saab ulta maarunga and goes on to throw the bat 😭😭pic.twitter.com/AYJ3rczirl
— drama-queen (@priyam1_raj) February 3, 2025
IPL 2025 के लिए KKR ने तैयार किया है मजबूत टीम
IPL 2025 के लिए शाहरुख खान की टीम KKR ने शानदार टीम तैयार किया है. टीम में सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती जैसा स्टार स्पिनर है. वहां आंद्रे रसेल जैसा स्टार ऑलराउंडर शामिल हैं. इसके अलावा क्विंटन डी कॉक, अजिंक्य रहाणे और वेंकटेश अय्यर शामिल हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम खिताब डिफेंड करने में कामयाब होती है या नहीं.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: एक-दो नहीं बल्कि SRH के पास हैं 7 तेज गेंदबाज, पैट कमिंस से मोहम्मद शमी तक यहां देखें सभी के नाम