/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/23/kkr-andre-russell-captain-26.jpeg)
kkr andre russell ipl 2022 practice match csk vs kkr( Photo Credit : Twitter)
IPL 2022 : आईपीएल 2022 के लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारियां जोरों शोरों से शुरू कर दी है और उम्मीद है लगभग सभी टीमों ने अपनी प्लेइंग इलेवन भी डिसाइड कर ली होगी. इसी बीच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम जबरदस्त ट्रेनिंग अभ्यास कर रही है. इसका एक वीडियो KKR ने अपनी सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें दिखाई दे रहा है कि टीम के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसैल जबरदस्त बल्लेबाजी कर रहे हैं. पहले आप यह वीडियो देखिए,
आपको बताते चलें कि आंद्रे रसैल को कोलकाता की टीम ने रिटेन किया था. रसल ने जो प्रदर्शन पिछले कुछ दिनों में कोलकाता की टीम को करके दिखाया है उससे उन पर भरोसा और ज्यादा बढ़ गया है. केकेआर का पूरा मैनेजमेंट इस आईपीएल 2022 में भी ऐसे ही प्रदर्शन की उनसे उम्मीद कर रहा है.
यह भी पढ़ें - DC Playing 11 IPL 2022 : ये है दिल्ली की ताकत और प्लेइंग 11, पंत ने बनाई ये योजना
आईपीएल 2021 की बात करें तो आंद्रे रसेल ने 10 मैच खेले थे जिसमें 152 की स्ट्राइक रेट से 183 रन बनाए थे. उस टूर्नामेंट में वह दो बार चोटिल भी हुए लेकिन वेस्टइंडीज के अनुभवी धाकड़ बल्लेबाज को पता है कि आखिर अपनी फिटनेस को कैसे बरकरार रखना है. गौरतलब है कि कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के साथ 26 मार्च से शुरू होगा. टीम उम्मीद कर रही है कि जैसा पिछला सीजन गया था इस बार छोटी मोटी कमी को दूर करके टाइटल पर राज किया जाए.
Source : Sports Desk