DC Playing 11 IPL 2022 : ये है दिल्ली की ताकत और प्लेइंग 11, पंत ने बनाई ये योजना

IPL 2022 : पंत की प्लानिंग की बात करें तो ऑलराउंडर्स को ज्यादा से ज्यादा खिलाने पर होगी. साथ ही साथ वो अपने बल्ले को शुरूआती कुछ ओवर्स में शांत रखना चाहेंगे.

IPL 2022 : पंत की प्लानिंग की बात करें तो ऑलराउंडर्स को ज्यादा से ज्यादा खिलाने पर होगी. साथ ही साथ वो अपने बल्ले को शुरूआती कुछ ओवर्स में शांत रखना चाहेंगे.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
delhi capitals playing 11 rishabh pant planning for ipl 2022

delhi capitals playing 11 rishabh pant planning for ipl 2022( Photo Credit : Twitter)

IPL 2022 : आईपीएल 2022 की शुरुआत 26 मार्च से होने को है. यानी सिर्फ 3 दिन ही बचे हैं. सभी टीमों की अपनी-अपनी योजना बन चुकी हैं. फैंस इस बात से भी खुश हैं कि इस बार 2 टीमें आईपीएल से जुड़ी हैं तो रोमांच भी दोगुना होने वाला है. आज हम बात करते हैं ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की टीम दिल्ली (DC) की. जैसा आप जानते हैं कि अय्यर इस बार टीम के साथ नहीं हैं. सारी जिम्मेदारी पंत को अपने कन्धों पर लेनी होगी. तो क्या पंत की प्लानिंग हो सकती है और साथ ही दिल्ली की प्लेइंग 11, कार्यक्रम के बारे में आपको बताते हैं.

Advertisment

2019 से ही टीम का अलग रूप सभी के सामने आया है. उससे पहले टीम इतना खास कमाल नहीं कर पा रही थी. पंत की प्लानिंग की बात करें तो ऑलराउंडर्स को ज्यादा से ज्यादा खिलाने पर होगी. साथ ही साथ वो अपने बल्ले को शुरूआती कुछ ओवर्स में शांत रखना चाहेंगे.

ये है दिल्ली का कार्यक्रम :

27 मार्च: बनाम मुंबई इंडियंस, दोपहर 3:30 बजे
2 अप्रैल: बनाम गुजरात टाइटंस, शाम 7:30 बजे
7 अप्रैल: बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, शाम 7:30 बजे
10 अप्रैल: बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, दोपहर 3:30 बजे
16 अप्रैल: बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, शाम 7:30 बजे
20 अप्रैल: बनाम पंजाब किंग्स, शाम 7:30 बजे
22 अप्रैल: बनाम राजस्थान रॉयल्स, शाम 7:30 बजे
28 अप्रैल: बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, शाम 7:30 बजे
1 मई: बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, दोपहर 3:30 बजे
5 मई: बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, शाम 7:30 बजे
8 मई: बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, शाम 7:30 बजे
11 मई: बनाम राजस्थान रॉयल्स, शाम 7:30 बजे
16 मई: बनाम पंजाब किंग्स, शाम 7:30 बजे
21 मई: बनाम मुंबई इंडियंस, शाम 7:30 बजे

ये हो सकती है Playing 11 : 

पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, रिषभ पंत, ललित यादव, सरफराज खान, रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया, शार्दुल ठाकुर. 

Rishabh Pant MS Dhoni ipl ipl-2022 csk kl-rahul
      
Advertisment