IPL 2025: KKR और PBKS दो मैच विनर खिलाड़ियों को कर रही वेस्ट, नहीं दे रही मौका, अकेले दम दिला चुके हैं कई यादगार जीत

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में कई युवा खिलाड़ियों को उनकी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल रहा है और वे अच्छा प्रदर्शन भी कर रहे हैं. लेकिन केकेआर और पंजाब किंग्स 2 खिलाड़ियों का उपयोग नहीं कर पा रही है.

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में कई युवा खिलाड़ियों को उनकी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल रहा है और वे अच्छा प्रदर्शन भी कर रहे हैं. लेकिन केकेआर और पंजाब किंग्स 2 खिलाड़ियों का उपयोग नहीं कर पा रही है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
KKR and PBKS wasting Rinku Singh and Shashank Singh in IPL 2025 by not giving them proper chance for batting

IPL 2025: KKR और PBKS दो मैच विनर खिलाड़ियों को कर रही वेस्ट (X)

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग ऐसी लीग है जहां क्रिकेटर्स को उनकी क्षमता दिखाने का भरपूर मौका दिया जाता है. यही वजह है कि इस लीग ने न सिर्फ भारतीय क्रिकेट को बल्कि विश्व क्रिकेट को कई बड़े नाम दिए हैं लेकिन अगर हम 18वें सीजन की बात करें तो केकेआर और पंजाब किंग्स 2 ऐसे खिलाड़ियों को मौका नहीं दे पा रही हैं जो पिछले सीजन में उनके लिए बड़े मैच विनर साबित हुए हैं. आईए जानते हैं कौन हैं वो खिलाड़ी...

Advertisment

पंजाब किंग्स 

पंजाब किंग्स ने शशांक सिंह को रिटेन किया था लेकिन आईपीएल  2025 में उनकी क्षमता का पूरा इस्तेमाल नहीं कर पा रही है. शशांक एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो क्रीज पर जमने का थोड़ा समय लेते हैं लेकिन उसके बाद उनके लिए कुछ भी असंभव नहीं होता. आईपीएल 2024 में पंजाब ने आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर चेज किया था इसमें शशांक की अहम भूमिका रही थी. उनकी क्षमता को जानने के बाद भी पंजाब इस बल्लेबाज के लिए 18वें सीजन में बैटिंग ऑर्डर तय नहीं कर सकी है. इस वजह से शशांक की प्रतिभा कहीं न कहीं बर्बाद हो रही है.शशांक 9 मैच की 7 पारियों में 158 रन बनाए हैं.

केकेआर

केकेआर पिछले साल चैंपियन रही थी. इसमें रिंकू सिंह की भी अहम भूमिका रही थी. रिंकू वो बल्लेबाज हैं जो लगातार 5 छक्के लगाकर जीटी के खिलाफ केकेआर को जीत दिला चुके हैं. इसी क्षमता की वजह से केकेआर ने 13 करोड़ में रिंकू को रिटेन किया था लेकिन इस सीजन बैटिंग का कोई ऑर्डर उनके लिए तय नहीं है. इस वजह से उनकी प्रतिभा का फायदा न टीम को मिल रहा है और न फैंस ही उनकी रोमांचक पारी देख पा रहे हैं.  रिंकू ने 9 मैच में 133 रन बनाए हैं. 

दोनों टीमों की स्थिति

पंजाब 9 मैच में 5 जीत और एक मैच बारिश की वजह से रद्द होने के बाद 11 अंक के साथ चौथे स्थान पर है. वहीं केकेआर 9 मैच में 3 जीत और बारिश की वजह से रद्द होने के बाद 7 अंक के साथ सातवें स्थान पर है.

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: गजब, बायां पैर उठाया और जड़ दिया छक्का, KKR vs PBKS मैच में प्रभसिमरन के शॉट ने किया रोमांचित, वायरल वीडियो

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: वो अब अगले साल की तैयारी कर रहे हैं, MS Dhoni के बेहद करीबी का बयान

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: Hardik Pandya ने जिसे बुमराह से भी ज्यादा दी थी अहमियत, राजस्थान रॉयल्स ने उसे एक मैच भी नहीं खिलाया

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: उतर गया था काव्या मारन का चेहरा, जब CSK vs SRH मैच में फ्री हिट गेंद को छू भी नहीं सका बल्लेबाज, देखें वायरल वीडियो

IPL 2025 kkr pbks indian premier league Rinku Singh Shashank Singh इंडियन प्रीमियर लीग न्यूज आईपीएल 2025
      
Advertisment