टीम इंडिया की नीली जर्सी में खेलने के लिए बेताब हैं सूर्यकुमार यादव: किरॉन पोलार्ड

सूर्यकुमार का ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिये भारतीय टीम में चयन नहीं हुआ. इसे भुलाकर उन्होंने आरसीबी के खिलाफ 45 गेंद में नाबाद 79 रन बनाकर मुंबई को पांच विकेट से जीत दिलाई.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
suryakumar yadav mipaltan

सूर्यकुमार यादव( Photo Credit : Mumbai Indians/ Twitter)

मुंबई इंडियंस के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ आईपीएल के मैच में शानदार पारी खेलने वाले सूर्यकुमार यादव की तारीफ करते हुए कहा कि उसके भीतर भारत के लिये खेलने की जबर्दस्त इच्छा है. सूर्यकुमार का ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिये भारतीय टीम में चयन नहीं हुआ. इसे भुलाकर उन्होंने आरसीबी के खिलाफ 45 गेंद में नाबाद 79 रन बनाकर मुंबई को पांच विकेट से जीत दिलाई.

Advertisment

ये भी पढ़ें- RCB vs MI : MI ने RCB को हराया, IPL 2020 के प्‍लेआफ में किया क्‍वालीफाई

पोलार्ड ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘यादव की पारी काफी उपयोगी थी. हम हमेशा शीर्ष तीन या चार बल्लेबाजों में से एक की बात करते हैं जो हमारे लिये पारी के सूत्रधार की भूमिका निभाता है. सूर्यकुमार ने यह कई बार किया है. वह हमेशा अच्छा खेलना चाहते हैं और एक बार फिर उन्होंने अपनी ‘क्लास’ दिखाई है . वह भारत के लिये खेलने को बेताब है और लगातार अच्छा खेल रहा है. वह इतना ही कर सकते हैं.’’

ये भी पढ़ें- IPL 2020 : दिल्ली कैपिटल्‍स मुसीबत में, कोच रिकी पोंटिंग बोले- दो मैच जीतना मुश्‍किल

पोलार्ड ने अपने गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘एक समय तो लगा था कि वे 190-200 रन बना लेंगे लेकिन हमने बेहतरीन वापसी की. आरसीबी को 164 रन पर रोकना सराहनीय रहा. बुमराह, बोल्ट, क्रुणाल सभी ने अच्छी गेंदबाजी की. यह जीत टीम प्रयासों का नतीजा रही.’’

Source : Bhasha

India Tour of Australia latest cricket news Kieron Pollard SURYAKUMAR YADAV mumbai-indians australia vs india mi Indian Cricket team aus-vs-ind Team India
      
Advertisment