IPL 2025: काव्या मारन ने आखिर क्यों दिया ऐसा रिएक्शन? SRH की मालकिन का वीडियो जमकर हो रहा है वायरल

IPL 2025: सीएसके बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मैच काफी धमाकेदार रहा. SRH इसे जीतने में कामयाब रही. टीम की मालकिन काव्या मारन का एक रिएक्शन जमकर वायरल हो रहा है.

IPL 2025: सीएसके बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मैच काफी धमाकेदार रहा. SRH इसे जीतने में कामयाब रही. टीम की मालकिन काव्या मारन का एक रिएक्शन जमकर वायरल हो रहा है.

author-image
Raj Kiran
New Update
Kavya Maran Hilarious reaction during csk vs srh match creates a lot of buzz on the internet

IPL 2025: काव्या मारन ने आखिर क्यों दिया ऐसा रिएक्शन? SRH की मालकिन का वीडियो जमकर हो रहा है वायरल Photograph: (X)

IPL 2025: आईपीएल 2025 में बीते 25 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आमने-सामने थीं. चेपॉक में इस रोचक मुकाबले का आयोजन किया गया था. पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम 5 विकेटों से इस मैच को जीतने में कामयाब रही. टीम की मालकिन काव्या मारन ने मैच के दौरान कुछ ऐसा रिएक्शन दिया, कि सोशल मीडिया पर इसकी जमकर चर्चाएं हो रही हैं. 

Advertisment

SRH की शानदार जीत

मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो SRH ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. पहले खेलने आई चेन्नई सुपर किंग्स महज 154 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. उनकी ओर से डेवाल्ड ब्रेविस ने सबसे ज्यादा रन बनाए. CSK के लिए पहला मैच खेल रहे युवा बल्लेबाज ने 25 गेंदों पर 42 रन ठोके. वहीं हैदराबाद की ओर से तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने 4 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट हासिल किए. 

इस लक्ष्य के जवाब में सनराइजर्स ने अपने 3 विकेट केवल 54 रनों पर गंवा दिए. ईशान किशन ने 34 बॉल पर 44 रन जड़े. कमिंडू मेंडिस ने भी 22 गेंदों पर 32 रनों का योगदान दिया. इन पारियों के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने 8 गेंदें शेष रहते 5 विकेट खोकर मैच अपनी झोली में डाल लिया.

ये भी पढ़ें: IPL 2025 Points Table: CSK पर जीत से SRH को हुआ फायदा, 43वें मैच के बाद ऐसा है प्वाइंट टेबल का हाल

काव्या मारन का रिएक्शन 

सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी के समय 16वें ओवर में सीएसके के स्पिनर नूर अहमद ने दूसरी गेंद नो बॉल डाली. SRH की टीम को फ्री हिट मिली. स्ट्राइक पर कमिंडू मेंडिस मौजूद थे. हालांकि बाएं हाथ के बैटर फ्री हिट का फायदा नहीं उठा सके. नूर ने छठे स्टंप की तरफ गेंदबाजी की. जिस पर कामिंडू ने ऑन साइड की तरफ बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया. मगर गेंद और बल्ले में कोई संपर्क नहीं हुआ. 

इस पर SRH की मालकिन काव्या मारन काफी निराश हो गईं. उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया में हाथ उठाकर हताशा जाहिर की. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है. काव्या के ऊपर काफी सारे मीम्स भी बन रहे हैं. 

अंक तालिका में हुआ फायदा

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीत के बाद SRH को अंक तालिका में काफी फायदा पहुंचा है. यह टीम अब आठवें पायदान पर आ गई है. उनके 9 मैचों में 3 जीत व 6 हार समेत कुल छह अंक हैं. 

यहां देखें वायरल वीडियो

ये भी पढ़ें: जितना पैसा उतने रन, IPL का सुपरस्टार PSL में पहुंचते ही रन बनाना भूला, हर मैच में हो रहा फ्लॉप

IPL 2025 ipl srh csk-vs-srh indian premier league Kavya Maran इंडियन प्रीमियर लीग
      
Advertisment