Karun Nair: भारत के घरेलू क्रिकेट में लंबे समय से अपनी दमदार बल्लेबाजी से फैंस और बीसीसीआई का ध्यान खींचने वाले करुण नायर ने जब आईपीएल में मौका मिला तो उसका भी भरपूर फायदा उठाया और ऐसी पारी खेली जिसके बाद अगले कई मैचों के लिए टीम में उनकी जगह पक्की हो गई है.
विस्फोटक शतक से चूके
दिल्ली कैपिटल्स ने पहली बार करुण नायर को आईपीएल 2025 में मौका दिया और इम्पैक्ट प्लेयर के रुप में मुंबई इंडियंस के खिलाफ तीसरे नंबर पर बैटिंग करने के लिए भेजा. करुण ने पहली ही गेंद से मुंबई के गेंदबाजों पर जमकर हमला बोला. उन्होंने ये नहीं देखा कि उनके सामने बुमराह हैं, बोल्ट हैं या फिर हार्दिक. हर गेंदबाज पर नायर का बल्ला चला और उन्होंने सबकी इकोनॉमी बिगाड़ दी. हालांकि थोड़ा निराशाजनक ये रहा कि वे अपने शतक से चूक गए.
12 चौके और 5 छक्के
करुण नायर इम्पैक्ट प्लेयर के रुप में मुकेश कुमार की जगह आए थे. उन्होंने 40 गेंद पर 5 छक्के और 12 चौके की मदद से 89 रन की विस्फोटक पारी खेली. तेज रन बनाने की कोशिश में वे मिशेल सेंटनर की गेंद पर बोल्ड हो गए लेकिन उनकी पारी लंबे समय तक याद रखी जाएगी.
अगले मैचों के लिए जगह पक्की
करुण नायर ने पिछले 2 साल से घरेलू क्रिकेट में हर फॉर्मेट में लगातार रन बना रहे हैं. माना जा रहा है कि उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में भी मौका मिल सकता है. खैर, उस सीरीज में अभी वक्त है लेकिन जैसी पारी उन्होंने मुंबई के खिलाफ खेली है. उसके बाद अगले कई मैचों के लिए वे अब दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग XI में जगह पक्की कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें- DC vs MI: अक्षर पटेल की असाधारण फिल्डिंग, छक्के के लिए जा रही गेंद को रोका, देखें वायरल वीडियो
ये भी पढ़ें- Rohit Sharma: रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस पर बन गए हैं बोझ, लगातार 5 पारियों में हुए फ्लॉप, बनाए हैं सिर्फ इतने रन
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान ने फिर उड़वाया अपना मजाक, PSL 2025 में 'प्लेयर ऑफ द मैच' खिलाड़ी को जो मिल रहा, जानकर आपको भी आएगी हंसी
ये भी पढ़ें- 'विराट कोहली ने जो किया वो स्पेशल था', RR पर जीत के बाद RCB के कप्तान पाटीदार ने कोहली की जमकर की तारीफ