/newsnation/media/post_attachments/images/2022/04/04/kane-williamson-sarah-raheem-98.jpg)
Kane Williamson Sarah Raheem ( Photo Credit : File Photo)
आईपीएल 2022 (IPL 2022) का रोमांच अपने चरम पर है. आईपीएल 2022 में भी सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की शुरुआत भी खराब हुई है. एसआरएच (SRH) ने इस सीजन में भी केन विलियमसन (Kane Williamson) को टीम की कमान सौंपी है. देखना है कि केन विलियमसन टीम को कहां तक ले जाने में सफल होंगे. केन विलियमसन जितनी सादगी से कप्तानी और बल्लेबाजी करते हैं. उतनी ही दिलचस्प उनकी निजी जिंदगी है. आज हम आपको केन विलियमसन की निजी जिंदगी के बारे में बताने वाले हैं. आइए जानते हैं.
केन विलियमसन (Kane Williamson) की सादगी ही उनको बड़ा खिलाड़ी बनाती है. जब भी मैदान पर दिखते हैं, तो हंसते हुए दिखाई देते हैं, परिस्थिति चाहे जैसी भी हो. केन विलियमसन जितनी सादगी से क्रिकेट खेलते हैं. उतनी ही दिलचस्प उनकी निजी जिंदगी है. केन विलियमसन (Kane Williamson) आज के डिजिटल युग में भी सोशल मीडिया पर ज्यादा सक्रिय नहीं रहते.
केन विलियमसन (Kane Williamson) की ऐसे शुरु हुई लव स्टोरी
केन विलियमसन (Kane Williamson) की गर्लफ्रेंड का नाम साराह रहीम (Sarah Raheem) है. सारा रहीम पेशे से एक नर्स हैं. आपको बता दें कि केन विलियमसन और साराह रहीम की पहली मुलाकात काफी रोचक है. केन विलियमसन (Kane Williamson) साराह रहीम (Sarah Raheem)से उस वक्त मिले जब वो इलाज के लिए अस्पताल में पहुंचे थे. केन विलियमसन साराह को देखते ही दिल दे बैठे. बड़ा दिलचस्प है कि साराह रहीम ने भी विलियमसन को पहली ही नजर में पसंद कर लिया.
यह भी पढ़ें: IPL 2022: SRH की को-ऑनर काव्या को डेट कर रहा यह शख्स! बड़ा खुलासा
केन विलियमसन (Kane Williamson) और साराह रहीम (Sarah Raheem) एक दूसरे से मिलने लगे. फिर धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती हुई और देखते ही देखते ये दोस्ती प्यार में बदल गई. कुछ सालों तक दोनों रिलेशनशिप में रहने के बाद शादी कर ली. 16 दिसंबर 2020 को साराह रहीम (Sarah Raheem) ने केन विलियमसन (Kane Williamson) की बेटी को जन्म दिया.