/newsnation/media/media_files/2025/05/29/oiNqfhS5Esz07indIUJW.jpg)
IPL 2025: जोश हेजलवुड आए और PBKS vs RCB क्वलीफायर-1 में पंजाब के लिए बन गए काल (Image Source- Social Media )
RCB vs PBKS IPL 2025: आईपीएल 2025 का क्वलीफायर-1 मैच पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुल्लानपुर स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के RCB के कप्तान रजत पटीदार के फैसले को गेंदबाजों ने सही साबित कर दिया. आरसीबी के गेंदबाज इस बड़े मैच में पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों पर कहर बनके टूटे. जोश हेजलवुड, दयाल, भुवनेश्वर कुमार और सुयश शर्मा ने दमदार गेंदबाजी की और पॉवरप्ले में ही PBKS को बैकफूट पर धकेल दिया.
जोश हेजलवुड ने की दमदार वापसी
IPL 2025 के बीच जोश हेजलवुड चोटिल हो गए थे. फिर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बीच वो अपने देश लौट गए थे, जिसके बाद ऐसा लगा था कि हेजलवुड प्लेऑफ मैच के लिए वापस नहीं आएंगे और वो WTC 2025 Final की तैयारी में जुट जाएंगे, लेकिन जोश हेजलवुड आए और पहले क्वलीफायर में पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों के लिए काल बन गए.
RCB गेंदबाजों के सामने बिखर गई पंजाब किंग्स
PBKS vs RCB के इस क्वलीफायर-1 मैच में जोश हेजलवुड ने पहले पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर को चलता किया. श्रेयस अय्यर सिर्फ 3 गेंद पर 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद हेजलवुड ने जोश इंगलिश को पवेलियन भेजा. जोश इंगलिश 7 गेंद पर 4 रन बनाकर चलते बने. वहीं यश दयाल (Yash Dayal) ने पहले ओपनर प्रियांस आर्य और फिर नेहाल नेहल वढेरा को आउट किया.
वहीं भुवनेश्वर कुमार ने प्रभसिमरन सिंह को चलता किया. पंजाब किंग्स ने इस मैच में 6.3 ओवर में ही 50 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद सुयश शर्मा (Suyash Sharma) ने एक ही ओवर में 2 विकेट लेकर पंजाब की बैटिंग ऑर्डर को बिखेर दिया.
A 𝐃𝐫𝐞𝐚𝐦 start in their pursuit of 𝐓𝐡𝐞 𝐃𝐫𝐞𝐚𝐦 ❤
— IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2025
🎥 Bhuvneshwar Kumar & Josh Hazlewood with back-to-back wickets to put #RCB on 🔝#PBKS are 48/4 after 6 overs.
Updates ▶ https://t.co/FhocIrg42l#TATAIPL | #PBKSvRCB | #Qualifier1 | #TheLastMilepic.twitter.com/7JM3B672Nc
Line. Length. Lethal. 🥵 pic.twitter.com/gIDel5cFpB
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) May 29, 2025
जो जितेगा फाइनल में पहुंचेगा
IPL 2025 के क्वलीफायर-1 में जो टीम जितेगी वो सीधे फाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी. वहीं हारने वाली टीम को एक और मौका मिलेगा और वो एलिमिनेटर जीतने वाली टीम के साथ क्वलीफायर-2 खेलेगी. इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का पलड़ा भारी लग रहा है. RCB ये मैच जीत जाती है तो 2016 के बाद पहली बार फाइनल में पहुंचेगी.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: एलिमिनेटर के बाद मुंबई इंडियंस क्वलीफायर 2 खेलेगी या नहीं ये 4 खिलाड़ी करेंगे तय, ये चले तो ट्रॉफी पक्की
यह भी पढ़ें: IPL 2025: एलिमिनेटर का ये रिकॉर्ड देख डर गई होगी मुंबई और गुजरात, आईपीएल इतिहास में सिर्फ एक बार हुआ है ये कारनामा