IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के लिए राजस्थान रॉयल्स ने एक मजबूत टीम तैयार की है, लेकिन भारत-इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टी-20 सीरीज के दौरान राजस्थान के एक खिलाड़ी के प्रदर्शन ने सभी को निराश किया है. यदि राजस्थान के इस खिलाड़ी ने जल्द ही फॉर्म हासिल नहीं किया, तो अपकमिंग सीजन में वह राजस्थान रॉयल्स के लिए बोझ बन सकते हैं.
भारतीय बल्लेबाजों ने जमकर की पिटाई
भारत के साथ खेली जा रही टी-20 सीरीज में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की हालत खराब है. चेन्नई में खेले गए दूसरे मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने आर्चर की खूब पिटाई की. उन्होंने 15 रनों की इकोनॉमी रेट से रन लुटाए और सिर्फ 1 ही विकेट हासिल कर पाए. जरा सोचिए सिर्फ 4 ओवर में ही इस बॉलर ने 60 रन गंवा दिए. इस प्रदर्शन को देखकर ना केवल इंग्लैंड की टीम बल्कि राजस्थान रॉयल्स की टीम की भी चिंता बढ़ गई होगी.
IPL 2025 में राजस्थान से खेलेंगे आर्चर
IPL 2025 के मेगा ऑक्शन से राजस्थान रॉयल्स ने तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को 12 करोड़ 50 लाख रुपये खर्च करके अपने साथ जोड़ा. इस गेंदबाज को अपकमिंग सीजन में अपनी टीम के पेस अटैक की जिम्मेदारी संभालनी है, क्योंकि टीम को उनसे काफी उम्मीदें होंगी.
आर्चर के IPL आंकड़े
जोफ्रा आर्चर ने आईपीएल में अब तक कुल 35 मैच खेले हैं, जिसमें 21.33 के औसत से 46 विकेट झटके हैं. वहीं, 7.13 की इकोनॉमी से रन लुटाए हैं. भले ही आईपीएल में आर्चर अब तक ज्यादा असरदार ना रहे हो, लेकिन वह एक क्लासी पेसर हैं, जो किसी भी मैच का रुख पलटने की ताकत रखते हैं.
मुंबई इंडियंस को हो चुका है नुकसान
मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में जोफ्रा आर्चर को 8 करोड़ रुपये में खरीदा था. मुंबई के इस फैसले ने सभी को हैरान कर दिया था, क्योंकि तब मालूम था कि आर्चर आईपीएल 2022 के लिए उपलब्ध नहीं हैं.
मगर, फिर आईपीएल 2023 में हिस्सा लेने के लिए आर्चर आए, लेकिन एल्बो इंजरी के चलते वह सिर्फ 4 मैच खेलकर ही वापस इंग्लैंड लौट गए थे. इसलिए ये कहना गलत होगा कि मुंबई इंडियंस का ये दांव बिलकुल गलत साबित हुआ था.
ये भी पढ़ें: Tilak Varma: 2024 से ही नॉटआउट... तिलक वर्मा ने बना डाला ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड, कभी नहीं तोड़ पाएगा अब कोई