दिल्ली कैपिटल्स को मिलने वाला है नया कप्तान, 23 दिसंबर को हो सकता है ऐलान

WPL 2026: महिला प्रीमियर लीग 2026 के शुरुआत से पहले दिल्ली कैपिटल्स को नया कप्तान मिलने वाला है. रिपोर्ट की माने तो भारतीय स्टार बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्ज कप्तानी की रेस में सबसे आगे हैं.

WPL 2026: महिला प्रीमियर लीग 2026 के शुरुआत से पहले दिल्ली कैपिटल्स को नया कप्तान मिलने वाला है. रिपोर्ट की माने तो भारतीय स्टार बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्ज कप्तानी की रेस में सबसे आगे हैं.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
Jemimah Rodrigues

Jemimah Rodrigues

WPL 2025: महिला प्रीमियर लीग 2026 की शुरुआत 9 जनवरी से होगी. इस टूर्नामेंट के लिए सभी 6 टीमों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी बीच दिल्ली कैपिटल्स की टीम को लेकर एक बड़ी अपटेड सामने आ रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक WPL 2026 के लिए दिल्ली कैपिटल्स जेमिमा रोड्रिग्ज को अपना कप्तान बना सकती है. 

Advertisment

र्ल्ड कप सेमीफाइनल में जेमिमा रोड्रिग्ज ने लगाया था शतक

क्रिकबज के एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय स्टार बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्ज WPL 2026 में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते नजर आएंगी. हाल में खेली गई वनडे वर्ल्ड कप में जेमिमा रोड्रिग्ज ने सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक शतक लगाया था और टीम इंडिया को जीत दिलाई थीं. 

बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स ने WPL 2026 मेगा ऑक्शन से पहले अपने पूर्व कप्तान मेग लैनिंग को रिलीज कर दिया था, लेकिन DC ने जेमिमा रोड्रिग्ज को रिटेन किया था. दिल्ली कैपिटल्स मंगलवार, 23 दिसंबर को जेमिमा के कप्तान बनने की आधिकारिक घोषणा कर सकती है. 

दिल्ली कैपिटल्स ने सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो

दिल्ली कैपिटल्स ने 22 दिसंबर को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि 23 दिसंबर को शाम 6 बजे स्टार स्पोर्ट्स और जियोहॉटस्टार पर एक बड़ा ऐलान किया जाएगा. इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे हैं कि DC जेमिमा को अपना कप्तान बनाने जा रही है.

जेमिमा रोड्रिग्ज कप्तानी की रेस में सबसे आगे

जेमिमा रोड्रिग्ज दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की रेस में सबसे आगे हैं. हालांकि इससे पहले साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज लॉरा वोल्वार्ट भी कप्तानी की रेस में शामिल थीं, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के मालिक पार्थ जिंदल ने संकेत दिया था कि टीम की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्ज की होंगी. उन्होंने कहा था कि DC किसी भारतीय खिलाड़ी को ही कप्तान बनना चाहती है. जेमिमा टीम इंडिया में उपकप्तान की भूमिका निभा चुकी हैं. अब आईपीएल में कप्तानी करते नजर आएंगी.

यह भी पढ़ें:  Vijay Hazare Trophy: इस तारीख से विजय हजारे में खेलते नजर आएंगे रोहित और विराट, नोट कर लीजिए पूरा शेड्यूल

delhi-capitals Jemimah Rodrigues
Advertisment