Jasprit Bumrah Mumbai Indians : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की तैयारियां शुरू हो गई है, बीते दिन हार्दिक पांड्या आईपीएल 2024 के सबसे बड़ी खबर थे. दरअसल हार्दिक की मुंबई इंडियंस में एक बार फिर एंट्री हुई है. इसके बाद से ये कयास लगाए जा रहे हैं कि मुंबई इंडियंस हार्दिक को कप्तानी सौंप सकती है. हालांकि फैंस का यह भी कहना है कि रोहित शर्मा ही अभी मुंबई इंडियंस के कप्तान रहेंगे. इसी बीच MI के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने मुंबई इंडियंस (MI) को अनफॉलो कर दिया है. इससे इस टीम के साथ उनके भविष्य को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं. दरअसल बुमराह ने 2 इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की और कुछ ऐसा लिखा कि फैंस कई तरह के कयास लगाने लगे हैं.
जसप्रीत बुमराह ने मंगलवार, 28 नवंबर यानी आज सुबह अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा था कि, चुप रहना कभी-कभी सबसे अच्छा जवाब होता है. इसके बाद से ही फैंस कई तरह के कयास लगाने लगे. इसके बाद बुमराह ने एक और स्टोरी शेयर की. जिसमें लिखा ‘कई बार लालची होना अच्छा होता है और वफादार होना नहीं.’ रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि बुमराह ने Mumbai Indians को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है.
बता दें कि रोहित शर्मा के बाद बुमराह Mumbai Indians कप्तान के प्रबल दावेदार थे, लेकिन अब अचानक हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की वापसी के बाद बुमराह का पत्ता कट सकता है. हार्दिक पांड्या 2 साल पहले आईपीएल की नई टीम गुजरात टाइटंस के साथ जुड़े थे. उन्होंने पहले ही सीजन में गुजरात को चैंपियन बनाया. इसके बाद दूसरे सीजन में गुजरात फाइनल तक पहुंची. जिसके बाद हार्दिक की कप्तानी की काफी तारीफ हुई थी. ऐसे में रोहित शर्मा के बाद MI हार्दिक को कप्तान बना सकती है. फैंस का मानना है कि शायद इसी बात से Jasprit Bumrah नाराज हैं. वहीं यह भी चर्चा हो रही है कि बुमराह विराट कोहली की टीम RCB में शामिल हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Virat Kohli : क्या चोटिल हो गए हैं विराट कोहली? सूजी हुई आंख और नाक पर पट्टी देख टेंशन में आए फैंस