IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 लीग का 18 वां सीजन होगा. लीग की शुरुआत 2008 में हुई थी और पिछले 17 सीजन में सैकड़ों क्रिकेटर की जिंदगी इसकी वजह से बदल चुकी है. कई ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने कुछ लाख में अपना करियर शुरु किया था मोटी सैलरी पाते हैं और लीग के महंगे क्रिकेटर्स में से एक हैं. इस आर्टिकल में हम एक ऐसे क्रिकेटर की बात करेंगे जिसके आईपीएल करियर की शुरुआत 10 लाख में हुई थी लेकिन 2025 के लिए उसे 18 करोड़ में रिटेन किया गया. इतना पैसा उसकी टीम के इतिहास में और किसी खिलाड़ी को नहीं मिला है.
10 लाख से 18 करोड़
हम बात कर रहे हैं जसप्रीत बुमराह की जो अपना 31 वां जन्मदिन मना रहे हैं. 6 दिसंबर 2024 को अपने जीवन के 31 साल पूरे करने वाले बुमराह ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2013 में मुंबई इंडियंस के साथ 10 लाख में की थी. साल दर साल उनका प्रदर्शन कमाल का रहा है और उसी के मुताबिक उनकी फीस भी बढ़ती ही है. आईपीएल 2025 के लिए मुंबई इंडियंस ने उन्हें 18 करोड़ में रिटेन किया है. वे टीम के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं.
ऐसे बढ़ी सैलरी
2013 में मुंबई इंडियंस ने जसप्रीत बुमराह को 10 लाख में खरीदा था. 2014 से 2017 तक एमआई ने 1.2 करोड़ में उन्हें अपने साथ रखा. 2018 से 2021 तक उनकी सैलरी प्रति सीजन 7 करोड़ रही. 2022 से 2024 तक उनकी सैलरी प्रति वर्ष 12 करोड़ रही. 2025 के लिए एमआई ने 18 करोड़ में रिटेन किया है.
नेटवर्थ
2013 में आईपीएल में डेब्यू करने वाले जसप्रीत बुमराह ने 2016 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. वे बीसीसीआई के ए+ ग्रेड के खिलाड़ी हैं और इसके तहत उन्हें सालाना 7 करोड़ मिलते हैं. इसके अलावा इसके अलावा प्रति टेस्ट 15 लाख, प्रति वनडे 7 लाख और प्रति टी 20 उन्हें 3 लाख मिलते हैं.
आईपीएल में मुंबई इंडियंस ने उन्हें इस साल 18 करोड़ में रिटेन किया है. वहीं एक विज्ञापन के लिए वे 1.5 से 2 करोड़ तक चार्ज करते हैं. वे दर्जनों कंपनियों के ब्रांड एंबेसडर हैं. बीसीसीआई कांट्रेक्ट, मैच फीस, विज्ञापन और आईपीएल से होने वाली कमाई के आधार पर 2024 में जसप्रीत बुमराह की संपत्ति करीब 60 करोड़ के आस पास है.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: CSK के लिए बड़ी खुशखबरी, फॉर्म में लौटा दिग्गज बल्लेबाज, 14 गेंदों में ठोके 72 रन
ये भी पढ़ें- SA vs SL: श्रीलंका के खिलाफ फिर गरजा टेंबा बवुमा का बल्ला, मजबूत स्थिति में साउथ अफ्रीका
ये भी पढ़ें- IPL 2025: मिचेल स्टार्क के अलावा DC के पास है एक और खूंखार तेज गेंदबाज, कीमत 10.75 करोड़, डेथ ओवर में बुमराह से भी खतरनाक