SA vs SL: श्रीलंका के खिलाफ फिर गरजा टेंबा बवुमा का बल्ला, मजबूत स्थिति में साउथ अफ्रीका

SA vs SL: श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन की समाप्ती के समय साउथ अफ्रीका कप्तान टेंबा बवुमा और रियान रिकल्टन की शानदार पारियों की बदौलत मजबूत स्थिति में आ गया है.

SA vs SL: श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन की समाप्ती के समय साउथ अफ्रीका कप्तान टेंबा बवुमा और रियान रिकल्टन की शानदार पारियों की बदौलत मजबूत स्थिति में आ गया है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Temba Bavuma

Temba Bavuma (Image- Social Media)

SA vs SL: साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 269 रन बना लिए थे. काइल वेरेन 48 पर नाबाद हैं. दूसरे दिन का खेल जब शुरु होगा तो साउथ अफ्रीका का पहला लक्ष्य स्कोर को 300 के पार ले जाना होगा जो श्रीलंका के लिए काफी मुश्किल होने वाला है.

टेंबा बवुमा की शानदार पारी

Advertisment

पहले टेस्ट की पहली पारी में अर्धशतक और दूसरी पारी में शतक लगाने वाले टेंबा बवुमा ने इस मैच में अपनी बल्लेबाजी वहीं से शुरु की जहां पहले टेस्ट में छोड़ी थी. बवुमा 109 गेंद में 8 चौके और 1 छक्के की बदौलत 78 रन बनाकर आउट हुए. 

रियान रिकल्टन का शतक

टेंबा बवुमा बेशक शतक से चूक गए लेकिन रियान रिकल्टन ने अपना शतक लगा दिया. रिकल्टन ने 250 गेंदों में 11 चौके लगाते हुए 101 रन की पारी खेली. शतक लगाने के तुरंत बाद वे आउट हो गए. 

बाकी बल्लेबाज रहे फ्लॉप

साउथ अफ्रीका के लिए टेंबा बवुमा और रियान रिकल्टन को छोड़कर बाकी बल्लेबाज फ्लॉप रहे. पहले दिन की समाप्ती के बाद काइल वेरेन 48 पर नाबाद हैं और अब उन्हीं पर टीम का स्कोर 300 के पार ले जाने की जिम्मेदारी है. 

श्रीलंका की गेंदबाजी पर नजर 

श्रीलंका की तरफ से लाहिरु कुमारा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए हैं. इसके अलावा असिथा फर्नांडो ने 2, विश्वा फर्नांडो और प्रबाथ जयसूर्या को 1-1 विकेट मिला. 

ये भी पढे़ं- ZIM vs PAK: 4, 6... आखिरी ओवर के रोमांच में पाकिस्तान की हार, 2 विकेट से जीती जिंबाब्वे

ये भी पढ़ें-Champions Trophy 2025: इस दिन आएगा चैंपियंस ट्रॉफी पर अंतिम फैसला, ICC ने बढ़ाई तारीख

ये भी पढ़ें- Rohit Sharma: एडिलेड में छठे नंबर पर बैटिंग करेंगे रोहित शर्मा, तगड़ा है रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया के लिए बजी खतरे की घंटी

Ryan Rickelton cricket news in hindi SA vs SL Temba Bavuma
Advertisment