Champions Trophy 2025: इस दिन आएगा चैंपियंस ट्रॉफी पर अंतिम फैसला, ICC ने बढ़ाई तारीख

Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर 5 दिसंबर को फैसला आने वाला था लेकिन अब इसकी तारीख बढ़ा दी गई है.

Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर 5 दिसंबर को फैसला आने वाला था लेकिन अब इसकी तारीख बढ़ा दी गई है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Champions Trophy 2025

Champions Trophy 2025 (Image- Social Media)

Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर आईसीसी क्या फैसला लेगी. इसको लेकर इंतजार बढ़ता जा रहा है. 2 मीटिंग के बाद आईसीसी ने 5 दिसंबर को भी एक बैठक इसी मुद्दे पर बुलाई थी लेकिन इसका कोई भी हल नहीं निकल सका है. अब इस मेगा इवेंट पर आखिरी निर्णय की तारीख आईसीसी ने बढ़ा दी है. 

Advertisment

इस दिन आएगा आखिरी निर्णय 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर फैसले के लिए 5 दिसंबर को बोर्ड के सदस्यों की बैठक आयोजित की गई थी. इस बैठक में चैंपियंस ट्रॉफी पर कोई भी अंतिम निर्णय नहीं लिया जा सका. रिपोर्टों के मुताबिक अगली बैठक 7 दिसंबर को होनी है और इसी दिन अंतिम फैसला आने की उम्मीद है. 

क्यों हो रही देरी?

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए फैसले में हो रही देरी की वजह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और आयोजक पीसीबी है. बीसीसीआई  ने सुरक्षा कारणों से टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया है और हाईब्रिड मॉडल की मांग की है. पाकिस्तान पहले हाईब्रिड मॉडल को मानने को तैयार नहीं था लेकिन अब वो नई शर्त के साथ इस मॉडल को मानने को तैयार है. पाकिस्तान अगले 7 साल तक किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट जो भारत में आयोजित होना है, उसके लिए हाईब्रिड मॉडल चाहती है. भारत पाकिस्तान के इस शर्त को मानने को तैयार नहीं है और यही वजह है कि चैंपियंस ट्रॉफी पर अबतक कोई आखिरी निर्णय नहीं आया है. 

पाकिस्तान है अधिकृत आयोजक

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आधिकारिक आयोजक पाकिस्तान है. ये इवेंट फरवरी से मार्च में पाकिस्तान में आयोजित होना है. पाकिस्तान में इस टूर्नामेंट के आयोजन के लिए कराची, रावलपिंडी और लाहौर के स्टेडियम तैयार किए जा रहे हैं. लेकिन बीसीसीआई की हाईब्रिड मॉडल की मांग के कारण अबतक इस इवेंट के आयोजन स्थल और मोड पर आखिरी फैसला नहीं आ सका है. 

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: मिचेल स्टार्क के अलावा DC के पास है एक और खूंखार तेज गेंदबाज, कीमत 10.75 करोड़, डेथ ओवर में बुमराह से भी खतरनाक

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: CSK के लिए बड़ी खुशखबरी, फॉर्म में लौटा दिग्गज बल्लेबाज, 14 गेंदों में ठोके 72 रन

ये भी पढे़ं-  Rohit Sharma: एडिलेड में छठे नंबर पर बैटिंग करेंगे रोहित शर्मा, तगड़ा है रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया के लिए बजी खतरे की घंटी

bcci ICC Champions Trophy 2025 Champions Trophy 2025 News PCB
      
Advertisment