/newsnation/media/media_files/2025/05/31/EeU6ZHzhCUX57FNsePlx.jpg)
IPL 2025: पर्पल कैप की रेस में बुमराह की धमाकेदार एंट्री, नंबर-1 पर जाने के लिए चाहिए केवल इतने विकेट Photograph: (X)
IPL 2025: आईपीएल 2025 में पर्पल कैप की रेस काफी रोचक हो गई है. कई सारे धुरंधर गेंदबाज कतार में लगे हुए हैं. उसी कड़ी में मुंबई इंडियंस के नंबर-1 पेसर जसप्रीत बुमराह की टॉप-6 में एंट्री हुई है. 31 वर्षीय गेंदबाज के पास इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाला बॉलर बनने का मौका है. हालांकि बुमराह के लिए यह आसान नहीं रहने वाला है. इसके लिए उन्हें आने वाले मैचों में अच्छी गेंदबाजी करनी होगी.
GT के खिलाफ बरपाया कहर
बीते 30 मई को आईपीएल 2025 में एलिमिनेटर मुकाबला खेला गया. चंडीगढ़ में स्थित मुल्लांपुर में इसका आयोजन किया गया था. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करके मुंबई इंडियंस ने 228 रनों का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में गुजरात का स्कोर एक समय 13.4 ओवर में दो विकेट पर 151 रन था. ऐसा लग रहा था कि शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम यह मैच जीतने में कामयाब हो जाएगी.
तभी जसप्रीत बुमराह ने मैच का रुख ही पलट दिया. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने शानदार बल्लेबाजी कर रहे वॉशिंगटन सुंदर (48) को क्लीन बोल्ड कर दिया. यहां से टाइटंस की पारी लड़खड़ा गई. आखिरी में वह 20 रनों से मुकाबला हार गई. बुमराह ने इस हाई स्कोरिंग गेम में 4 ओवर के अपने स्पेल में केवल 27 रन दिए. वहीं उनके खाते में एक विकेट आया. इस दौरान उनकी इकोनॉमी महज 6.27 की रही.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: शुभमन और हार्दिक के बीच फाइट, GT vs MI मैच के दौरान दोनों में हुआ विवाद, यहां है वीडियो
पर्पल कैप की रेस में यहां पहुंचे
जसप्रीत बुमराह पीठ में चोट के चलते इस सीजन शुरुआती कुछ मुकाबलों से बाहर रहे थे. इसके बावजूद वह पर्पल कैप की रेस में छठे पायदान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने आईपीएल 2025 में कुल 11 मुकाबले खेले हैं. जिसमें बुमराह ने 18 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान उनका गेंदबाजी औसत 15.33 का रहा है.
वहीं स्टार बॉलर की इकोनॉमी केवल 6.36 की रही है. 22 रनों पर 4 विकेट जसप्रीत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. पहले नंबर पर प्रसिद्ध कृष्णा (25) हैं. जसप्रीत बुमराह उनसे 8 विकेट दूर हैं. वह अब पंजाब किंग्स के खिलाफ क्वालीफायर-2 में उतरेंगे. MI अगर यह मैच जीत लेती है, तो बुमराह को दो मैच मिल जाएंगे. ऐसे में इस खिलाड़ी के पास नंबर-1 पर जाने का अवसर रहेगा.
यहां देख सकते हैं वीडियो
Two moments of brilliance ⚡️
— IndianPremierLeague (@IPL) May 30, 2025
Were these two the defining moments of the #Eliminator? 🤔
Scorecard ▶ https://t.co/R4RTzjQfph#TATAIPL | #GTvMI | #TheLastMile | @mipaltanpic.twitter.com/7hDL0s5Mye
ये भी पढ़ें: Rohit Sharma: 'किस्मत मेरे साथ थी', रोहित शर्मा ने अपनी शानदार पारी को लेकर दिया ये बयान, जानकर फैंस हो जाएंगे खुश