Rohit Sharma: 'किस्मत मेरे साथ थी', रोहित शर्मा ने अपनी शानदार पारी को लेकर दिया ये बयान, जानकर फैंस हो जाएंगे खुश

Rohit Sharma: गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुंबई इंडियंस की जीत में रोहित शर्मा की शानदार पारी का अहम योगदान था. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.

Rohit Sharma: गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुंबई इंडियंस की जीत में रोहित शर्मा की शानदार पारी का अहम योगदान था. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.

author-image
Raj Kiran
New Update
Luck was with me said Rohit Sharma on his brilliant innings against gt in the eliminator

Rohit Sharma: 'किस्मत मेरे साथ थी', रोहित शर्मा ने अपनी शानदार पारी को लेकर दिया ये बयान, जानकर फैंस हो जाएंगे खुश Photograph: (X)

Rohit Sharma: मुंबई इंडियंस बड़े शान से आईपीएल 2025 के क्वालीफयर-2 में पहुंच चुकी है. हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम ने बीते दिन गुजरात टाइटंस को एलिमिनेटर मैच में करारी शिकस्त दी. इस मैच में टीम के विस्फोटक ओपनर रोहित शर्मा का बल्ला जमकर बोला.

Advertisment

हिटमैन ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. जिसकी बदौलत मुंबई जीत दर्ज करने में कामयाब रही. पोस्ट मैच शो के दौरान रोहित ने अपने चिर परिचित अंदाज में बयान दिया. जो काफी वायरल हो रहा है. 

रोहित शर्मा ने कही ये बात

गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा को तीन जीवनदान मिले. GT के खिलाड़ियों ने धुरंधर बल्लेबाज के एक दो नहीं बल्कि 3 कैच छोड़े. रोहित ने इसका जमकर फायदा उठाया. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 50 गेंदों पर 9 चौके व 4 छक्कों की मदद से 81 रन ठोके. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. मैच के बाद उन्होंने कहा कि वह अब तक आईपीएल 2025 में 4 ही अर्धशतक लगा पाए हैं. मगर वो और ज्यादा लगाना चाहते थे. 

ये भी पढ़ें: GT vs MI: हार्दिक पांड्या के एक फैसले ने बदली मुंबई इंडियंस की किस्मत, गुजरात के खिलाफ मिली शानदार जीत

हिटमैन ने दिया ये बयान

"मैंने सिर्फ़ चार अर्धशतक लगाए हैं. मुझे लगता है कि मैं और भी ज़्यादा लगाना चाहता था. मैं एलिमिनेटर मैच के महत्व को समझता हूं. फिर से, एक शानदार टीम प्रदर्शन. जब मैं खेलता हूं, तो यह समझने की कोशिश करता हूं कि मैं अपना सर्वश्रेष्ठ कैसे खेल सकता हूं. आज, जब किस्मत मेरे पक्ष में थी, तो मुझे पता था कि मुझे इसका पूरा फ़ायदा उठाना होगा. मुझे खुशी है कि मैं ऐसा कर सका, और टीम को अच्छी स्थिति में ला सका. हमें पता था कि ओस आने के कारण यह थोड़ा चुनौतीपूर्ण होगा".

मैंने पहले भी मैच में वे सभी शॉट खेले हैं, और दुर्भाग्य से, मुझे [आज] फ़ील्डर मिल गए. मैं भाग्यशाली रहा. वे कैच छूट गए. कैच छूटने के बाद भी, आपको अच्छा खेलना होता है. यह एक अच्छा गेंदबाज़ी प्रयास भी था. मैंने बेयरस्टो को पिछले कई सालों से दूसरी टीम के लिए खेलते हुए देखा है. हम जानते हैं कि वह बल्ले से आगे क्या कर सकता है. उसने अपने मौकों का फ़ायदा उठाया, और वह कामयाब रहा. हम हमेशा अच्छी शुरुआत की तलाश में रहते हैं". 

आईपीएल 2025 में प्रदर्शन

रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस के लिए इस सीजन कुल 14 मुकाबले खेले हैं. जिसकी इतनी ही पारियों में उन्होंने 410 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 31.54 का व स्ट्राइक रेट 150.18 का रहा है. रोहित के बल्ले से चार अर्धशतकीय पारियां निकली हैं. उनका सर्वोच्च स्कोर 81 है. 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: 'मैच बराबरी का था', हार्दिक पांड्या ने जीत के बाद दिया ये बयान, इन 2 खिलाड़ियों की जमकर की तारीफ

Rohit Sharma IPL 2025 ipl mumbai-indians indian premier league GT vs MI rohit sharma statement
      
Advertisment