Jasprit Bumrah Record : आपको खुश कर देगा जसप्रीत बुमराह का ये रिकॉर्ड, 50% गेंदों को तो बल्लेबाज नहीं लगाता हाथ

Jasprit Bumrah Record : जसप्रीत बुमराह कितने खतरनाक गेंदबाज हैं, ये बात उन्होंने एक बार फिर आईपीएल 2024 में साबित कर दी. उनका ये आंकड़ा आपको चौका देगा...

Jasprit Bumrah Record : जसप्रीत बुमराह कितने खतरनाक गेंदबाज हैं, ये बात उन्होंने एक बार फिर आईपीएल 2024 में साबित कर दी. उनका ये आंकड़ा आपको चौका देगा...

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
Jasprit Bumrah Record

Jasprit Bumrah Record( Photo Credit : Social Media)

Jasprit Bumrah Record : आईपीएल 2024 पूरी तरह से रिकॉर्डतोड़ रहा. इस साल बल्लेबाजों ने छक्के-चौकों से दर्शकों को खूब रोमांचित किया. इस सीजन बल्लेबाजों ने मानो गेंदबाजों की बखिया उधेड़कर रख दी. आईपीएल 2024 में जहां, सारे गेंदबाजों की पिटाई हो रही थी, वहीं एक गेंदबाज ऐसा भी रहा, जिसके सामने बड़े से बड़े बल्लेबाज का बल्ला खामोश रहा. वो गेंदबाज कोई और नहीं बल्कि यॉर्कर किंग जसप्रीत बुमराह हैं... जी हां, बूम-बूम ने आईपीएल 2024 में सबसे अधिक डॉट बॉल्स फेंकने का कारनामा किया है...

Advertisment

जसप्रीत बुमराह का रहा दबदबा

भले ही आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने सबसे ज्यादा विकेट चटकाकर पर्पल कैप जीती हो, लेकिन जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का खौफ बल्लेबाजों के मन में दिखा. असल में, बुमराह इस सीजन सबसे अधिक डॉट बॉल फेंकने वाले गेंदबाज रहे, जो इस बात को दर्शाता है कि बल्लेबाज उनके सामने रन बनाने से पहले 100 बार सोचते हैं. बुमराह ने आईपीएल 2024 में 13 मैचों में 18.80 के औसत से 20 विकेट चटकाए. उन्होंने 6.48 की इकोनॉमी से रन लुटाए. गौर करने वाली बात ये है कि उन्होंने 149 डॉट बॉल्स फेंकी. बूम-बूम ने कुल 51.5 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें लगभग 24 ओवर में एक भी रन नहीं दिए. यकीनन ये रिकॉर्ड बेहतरीन है. 

टी-20 वर्ल्ड कप का हिस्सा होंगे बुमराह

मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल 2024 का सफर किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने 14 मैच खेले, जिसमें सिर्फ 4 में जीत सकी. इसी के साथ मुंबई IPL 2024 में 8 अंकों के साथ 10वें यानि आखिरी स्थान पर रहे. आईपीएल के बाद अब हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के पहले बैच के साथ ही अमेरिका पहुंच चुके हैं. जहां, रोहित शर्मा की कप्तानी में टी-20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जाएगा. सभी को उम्मीद रहेगी कि बुमराह अपनी यॉर्कर और स्लोवर गेंदों का कमाल दिखाएंगे और विपक्षी बल्लेबाजों पर भारी पड़ेंगे. बता दें, टीम इंडिया 1 जून को बांग्लादेश के साथ अपना वॉर्मअप मैच खेलेगी.

ये भी पढ़ें : Riyan Parag : 'सारा अली खान हॉट...' रियान पराग की पूरी सर्च हिस्ट्री हुई लीक, Video में देखें क्या-क्या सर्च करता है क्रिकेटर

Source : Sports Desk

jasprit bumrah ipl IPL 2024 indian premier league Jasprit Bumrah record
      
Advertisment