Riyan Parag : 'सारा अली खान हॉट...' रियान पराग की पूरी सर्च हिस्ट्री हुई लीक, Video में देखें क्या-क्या सर्च करता है क्रिकेटर

Riyan Parag YouTube History Leaked : सोशल मीडिया पर पराग की सर्च हिस्ट्री काफी वायरल हो रही है और फैंस उन्हें इसके लिए ट्रोल भी कर रहे हैं, क्योंकि सर्च में देखा गया है कि वह एक्ट्रेस की हॉट फोटोज सर्च कर रहे थे.

Riyan Parag YouTube History Leaked : सोशल मीडिया पर पराग की सर्च हिस्ट्री काफी वायरल हो रही है और फैंस उन्हें इसके लिए ट्रोल भी कर रहे हैं, क्योंकि सर्च में देखा गया है कि वह एक्ट्रेस की हॉट फोटोज सर्च कर रहे थे.

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
riyan parag news

Riyan Parag YouTube History Leaked( Photo Credit : Social Media)

Riyan Parag YouTube History Leaked : राजस्थान रॉयल्स के स्टार खिलाड़ी रियान पराग के लिए आईपीएल 2024 काफी अच्छा रहा. उन्होंने अपनी टीम को कई मुकाबले जिताए. लेकिन, अब वह अपनी यूट्यूब हिस्ट्री को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं. सोशल मीडिया पर पराग की सर्च हिस्ट्री काफी वायरल हो रही है और फैंस उन्हें इसके लिए ट्रोल भी कर रहे हैं, क्योंकि सर्च में देखा गया है कि वह एक्ट्रेस की हॉट फोटोज सर्च कर रहे थे. हालांकि, सवाल उठता है कि आखिर पराग की सर्च हिस्ट्री लीक कैसे हो गई?

Riyan Parag की सर्च हिस्ट्री लीक

Advertisment

भारतीय क्रिकेटर रियान पराग की यूट्यूब सर्च हिस्ट्री पर बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे और सारा अली खान का नाम दिखाई दिया, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. लेकिन आखिर अचानक यह सब कैसे सामने आया? असल में, रियान पराग एक गेमिंग चैनल भी चलाते हैं, जिसमें वह लाइव स्ट्रीमिंग करते हैं. इसी लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान पराग यूट्यूब पर कॉपीराइट फ्री म्यूजिक सर्च कर रहे थे.

तब जैसे ही उन्होंने सर्च करने के लिए बॉक्स पर क्लिक किया, वैसे ही उनकी सर्च हिस्ट्री खुल गई. इसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे और सारा अली खान का नाम दिखता है और उसके आगे हॉट लिखा होता है. इसके बाद से ही रियान पराग की सर्च हिस्ट्री सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. 

IPL 2024 में चला था बल्ला

राजस्थान रॉयल्स के युवा ऑलरआउंडर रियान पराग (Riyan Parag) के लिए आईपीएल 2024 काफी अच्छा बीता. उन्होंने 15 मैचों में बैटिंग करते हुए 52.09 की औसत और 149.22 के स्ट्राइक रेट से 573 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 4 अर्धशतक निकले थे. पराग ने 40 चौके और 33 छक्के लगाए. राजस्थान रॉयल्स की टीम ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया था. लेकिन, दूसरे क्वालीफायर मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों मिली हार के साथ ही उनके लिए सीजन खत्म हो गया. 

ये भी पढ़ें : IPL 2024 में किस खिलाड़ी ने लगाए सबसे ज्यादा छक्के? तीसरे नंबर पर हैं विराट कोहली

ये भी पढ़ें : VIDEO : 'हैलो गाइज...घंटा बटन दबा दो', रिंकू सिंह की मजेदार व्लॉगिंग नहीं देखी तो क्या देखा...

Source : Sports Desk

YouTubes history रि रियान पराग सर्च हिस्ट्री राजस्थान रॉयल्स बल्लेबाज रियान पराग cricket news in hindi sports news in hindi Riyan Parag New Controversy Riyan Parag YouTubes history Controversy Riyan Parag YouTube History Leaked Riyan Parag YouTube History
Advertisment