IPL 2025: जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, MI vs LSG मैच में एक विकेट लेते ही छोड़ दिया लसिथ मलिंगा को पीछे

IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमरान ने 4 विकेट चटकाए. इस मैच में एक विकेट लेते ही बुमराह ने इतिहास रच दिया.

IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमरान ने 4 विकेट चटकाए. इस मैच में एक विकेट लेते ही बुमराह ने इतिहास रच दिया.

author-image
Roshni Singh
New Update
Jasprit Bumrah IPL Records

IPL 2025: जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास (Social Media)

IPL 2025 MI vs LSG: इंडियन प्रीमियर लीग का 45वां लीग मुकाबला मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और लखनऊ सुपर जाएंट्स (Lucknow Super Giants) के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 7 विकेट पर 215 रन बनाए हैं. वहीं टारगेट का पीछा करने उतरी लखनऊ को पहला झटका जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने दिया. इस एक विकेट के जसप्रीत अब आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज बन गए हैं. 

Advertisment

Jasprit Bumrah ने लसिथ मलिंगा को छोड़ा पीछे

जसप्रीत बुमराह अब मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) को पीछे छोड़ दिया है. मलिंगा ने 122 मैचों में मुंबई इंडियंस के लिए 170 विकेट लेने का कारनामा किया था. वहीं जसप्रीत बुमराह ने 139वें मैचों में ही मलिंगा को पीछे छोड़ दिया है. LSG के खिलाफ मैच में जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट चटकाए. उन्होंने एक ही ओवर में लखनऊ सुपर जायंट्स के 3 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया.

सुनील नारायण के बाद इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर बुमराह

आईपीएल के इतिहास में किसी एक टीम की ओर से खेलते हुए सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने का रिकॉर्ड सुनील नारायण के नाम है. सुनील नारायण ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की तरफ से अब तक 185 मैचों में 187 विकेट हासिल किए हैं. वहीं इस लिस्ट में जसप्रीत बुमराह अब दूसरे नंबर पर आ गए हैं. मुंबई अब मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए 173 विकेट हासिल कर चुके हैं.

आईपीएल में एक टीम से खेलते हुए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

सुनील नारायण (कोलकाता नाइट राइडर्स) - 187 विकेट
जसप्रीत बुमराह (मुंबई इंडियंस) - 171 विकेट
लसिथ मलिंगा (मुंबई इंडियंस) - 170 विकेट
भुवनेश्वर कुमार (सनराइजर्स हैदराबाद) - 157 विकेट
ड्वेन ब्रावो (चेन्नई सुपर किंग्स) - 140 विकेट

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: 6,6,6...निकोलस पूरन ने दीपक चाहर को दिन में दिखाए तारे, लगाए लगातार 3 छक्के, वायरल हुई वीडियो

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी ने अपने नाम किया ऑरेंज कैप, साई सुदर्शन, विराट कोहली और निकोलस पूरन रह गए पीछे

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: 'जहां छोड़ा था वहीं से शुरु किया', युवा तूफानी गेंदबाज का कहर, MI vs LSG मैच में रोहित और हार्दिक को निपटाया

jasprit bumrah IPL 2025 mumbai-indians ipl-news-in-hindi indian premier league MI Vs LSG Lasith Malinga आईपीएल 2025
      
Advertisment