IPL 2023 : 'तलवार' बनेगी इस सीजन धोनी की ताकत, बनेंगे आईपीएल 2023 का बादशाह!

IPL 2023 : 31 मार्च से आईपीएल 2023 की शुरुआत हो रही है.

author-image
Shubham Upadhyay
एडिट
New Update
Dhoni jadeja is key player for csk in ipl 2023

jadeja is key player for csk in ipl 2023( Photo Credit : Twitter)

IPL 2023 : 31 मार्च से आईपीएल 2023 की शुरुआत हो रही है. जिसमें पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और पिछले साल की विजेता टीम गुजरात टाइटंस के बीच में होगा. फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. चेन्नई के फैंस चाहते कि धोनी की टीम एक बार फिर से जीत की लय पकड़ लें. वहीं गुजरात के फैेस चाहते हैं कि हार्दिक पांड्या इस सीजन कोई कसर न छोड़ें. इसी बीच हरभजन सिंह ने बताया है कि चेन्नई सुपर किंग्स को कौन सा खिलाड़ी आईपीएल का बादशाह बना सकता है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Gambhir-Afridi Video: सभी पुरानी बातों को भूल जब आमने-सामने आए गंभीर और अफरीदी, कुछ ऐसा था नजारा

रविंद्र जडेजा धोनी के लिए करेंगे कमाल

हरभजन सिंह की माने तो इस साल चेन्नई सुपर किंग्स की तलवार यानी रविंद्र जडेजा महेंद्र सिंह धोनी की ताकत बन सकते हैं. यह वह खिलाड़ी है जो धोनी को आईपीएल 2023 का खिताब दिला सकता है. हरभजन सिंह की इस राय पर किसी को शक नहीं होना चाहिए क्योंकि रविंद्र जडेजा इस साल जिस तरीके का प्रदर्शन कर रहे हैं वह कमाल का है.

रविंद्र जडेजा इस साल कर रहे हैं कमाल

किसी भी फॉर्मेट की अगर बात करें चाहे टेस्ट, T20 हो या फिर हो वनडे हर फॉर्मेट में जडेजा अपना कमाल दिखा रहे हैं. ऐसे में आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की ताकत वो बन सकते हैं. टीम इंडिया के लिए जडेजा ने कमाल का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया खिलाफ किया. उसका फायदा कहीं ना कहीं आईपीएल में मिलेगा ही.

यह भी पढ़ें: IPL 2023: CSK फैन ने ऐसे दिखाई अपनी दिवानगी, शादी के कार्ड पर छपवाई धोनी की फोटो

शानदार रहा है करियर

रविंद्र जडेजा के करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 64 टी-20 मुकाबले खेले हैं जिसमें 457 रन बनाए हैं. वही आईपीएल की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 210 मैच खेलकर 2502 रन उनके बल्ले से निकले हैं. साथ में 132 विकेट भी लिए हैं. ऐसे में कहा जा सकता है हरभजन सिंह की राय एकदम सटीक है.

csk Suresh Raina Ravindra Jadeja ipl ipl-2023 MS Dhoni begins nets session
      
Advertisment