/newsnation/media/media_files/2024/12/14/vgcW8RRlE3PGZYBoacuX.jpg)
IPL का बदकिस्मत खिलाड़ी, 7 वीं टीम के लिए खेलेगा, एक बार भी हाथ नहीं आई है ट्रॉफी
IPL : इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत 2008 में हुई थी. रोहित शर्मा, एमएस धोनी और विराट कोहली ऐसे खिलाड़ी हैं जो पहले सीजन में खेले थे और अगले सीजन का भी हिस्सा हैं. रोहित और धोनी एमआई और सीएसके के लिए खेलते हुए 5-5 बार खिताब जीत चुके हैं. वहीं विराट शुरुआत से ही आरसीबी के साथ बने हुए हैं लेकिन 17 सीजन में एक बार भी वे खिताब नहीं जीत पाए हैं. वहीं कई ऐसे भी खिलाड़ी हैं जो अलग अलग टीमों से खेले हैं लेकिन इसके बाद भी उन्हें चैंपियन बनने का सुख नहीं मिल सका है.
7 वीं टीम से खेलेगा ये खिलाड़ी
भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा एक बेहतरीन गेंदबाज हैं. वे 2025 में गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे. जीटी उनके आईपीएल करियर की 7 वीं टीम होगी. पिछले 6 टीमों के लिए भी ईशांत का प्रदर्शन अच्छा रहा है लेकिन 2008 से लीग खेल रहा ये खिलाड़ी किसी चैंपियन टीम का हिस्सा नहीं रहा सका है. ईशांत के लिए ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.
इन टीमों के लिए खेले
ईशांत शर्मा ने अपने IPL करियर की शुरुआत 2008 में केकेआर के साथ की थी. वे 2008 से 2010 तक केकेआर का हिस्सा रहे. 2011 से 2012 ने डेक्कन चार्जेस का हिस्सा थे, 2013 से लेकर 2015 तक वे एसआरएच के लिए खेले, 2016 में पुणे सुपरडजायंट्स का हिस्सा थे, 2017 में किंग्स इलेवन पंजाब का हिस्सा थे, 2018 में अनसोल्ड रहे, 2019 में डीसी का हिस्सा बने, 2024 में भी डीसी का हिस्सा थे. 2025 में वे गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. उन्हें जीटी ने उनकी बेस प्राइस 75 लाख में खरीदा था.
IPL करियर पर नजर
ईशांत शर्मा ने अपने IPL करियर में पिछली 6 टीमों के लिए 110 मैचों में 93 विकेट लिए हैं. उनका श्रेष्ठ प्रदर्शन 12 रन देकर 5 विकेट रहा है. 2023 और 2024 में डीसी के लिए उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था. 2023 में 8 मैच में 10 विकेट तो 24 में 9 मैच में उन्होंने 10 विकेट लिए थे. 36 साल के ईशांत फिट हैं और अगले सीजन में जीटी उनसे प्रभावी प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: अजिंक्य रहाणे करेंगे बड़ा कारनामा, अगले सीजन तोड़ेंगे क्रिस गेल और एबी डी विलियर्स का ये रिकॉर्ड
ये भी पढ़ें- Rinku Singh: रिंकू सिंह पर छाया 'पुष्पा' का खुमार, अल्लू अर्जुन के स्टाईल को किया कॉपी, देखें Video