Rinku Singh: इन दिनों देशभर में फिल्म अभिनेता अल्लू अर्जुन अभिनित फिल्म पुष्पा 2 की धूम है. फिल्म कमाई के नए नए रिकॉर्ड तोड़ रही है. फिल्म की लोकप्रियता का आलम ये है कि आम से लेकर खास तक इसके खुमार में हैं और इसके गाने और अभिनेता के अंदाज को कॉपी कर रहे हैं. स्टार क्रिकेटर रिंकू सिंह पर भी पुष्पा का खुमार चढ़ा हुआ है.
रिंकू सिंह बने पुष्पा
स्टार क्रिकेटर रिंकू सिंह पर भी पुष्पा 2 और अभिनेता अल्लू अर्जुन का खुमार चढ़ा हुआ है. इस विस्फोटक बल्लेबाज ने सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ एक वीडियो पोस्ट की है. इस वीडियो में रिंकू अपने दोस्तों के साथ पुष्पा का सिग्नेचर स्टाइल कॉपी करते हुए नजर आ रहे हैं. रिंकू की ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.
क्रिकेट से दूर हैं रिंकू
भारतीय क्रिकेट टीम इस समय टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है लेकिन रिंकू इस स्कवॉड का हिस्सा नहीं है. वे भारत में हैं. हाल में उन्हें उत्तरप्रदेश की तरफ से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेलते हुए देखा गया था. लेकिन यूपी सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सकी. इसलिए रिंकू फिलहाल क्रिकेट से दूर हैं और अपने परिवार और दोस्तों के साथ समय गुजार रहे हैं.
IPL में दिखाया दम
रिंकू सिंह आईपीएल 2025 के लिए केकेआर द्वारा रिटेन किए जाने वाले पहले खिलाड़ी थे. टीम ने बाएं हाथ के इस विस्फोटक बल्लेबाज को 13 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. केकेआर के साथ रिंकू की ये यात्रा काफी प्रेरणादायी रही है. पिछले साल तक 55 लाख पाने वाले रिंकू को उनकी क्षमता और प्रदर्शन के आधार पर टीम द्वारा 13 करोड़ में रिटेन किया गया था. टीम में इस बार श्रेयस अय्यर, फिल साल्ट और नीतिश राणा जैसे खिलाड़ी नहीं हैं. ऐसे में अगले सीजन केकेआर के लिए रिंकू सिंह काफी अहम होने वाले हैं.
ये भी पढ़ें- IND vs AUS: गाबा टेस्ट से टीम इंडिया के लिए आई बहुत बुरी खबर, WTC फाइनल हुआ दूर का सपना
ये भी पढ़ें- Sara Tendulkar: टीम इंडिया को सपोर्ट करने गाबा पहुंचीं सारा तेंदुलकर, किलर लुक ने लूटी महफिल
ये भी पढ़ें- IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स के पास हैं 7 अनकैप्ड खिलाड़ी, धोनी का नाम भी है उसमें शामिल