/newsnation/media/media_files/2024/12/14/IIKYW121i8rbME9IhYvc.jpg)
Sara Tendulkar
Sara Tendulkar: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच गाबा स्टेडियम में खेला जा रहा है. मैच का पहला दिन बारिश से प्रभावित रहा. लेकिन, इस दौरान स्टैंड में बैठीं सारा तेंदुलकर ने मानो पूरी महफिल ही लूट ली. सारा गाबा टेस्ट के दौरान टीम इंडिया को चियर करने स्टेडियम पहुंचीं. इसके बाद से सोशल मीडिया पर उनकी खूब चर्चा हो रही है.
सारा तेंदुलकर हुईं कैप्चर
गाबा टेस्ट मैच का पहला दिन क्रिकेट के लिहाज से कुछ खास नहीं रहा, क्योंकि बारिश के चलते मजा खराब हो गया. मगर, इस दौरान स्टेडियम में बैठी सारा तेंदुलकर ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. सारा स्टेडियम में मौजूद दिखीं और उनके पास ही जहीर खान भी खड़े थे. सारा ने ब्लू कलर के कपड़े पहने हुए थे. हालांकि, ऐसा पहला बार नहीं हुआ है बल्कि सारा तेंदुलकर को अक्सर टीम इंडिया को सपोर्ट करते स्टेडियम में देखा गया है.
Sara Tendulkar Is There to Support Team India. pic.twitter.com/k7iUbTMsSG
— Ahmed Says (@AhmedGT_) December 14, 2024
सारा को देख फैंस को याद आए गिल
सारा तेंदुलकर की फोटोज खूब वायरल हो रही हैं, जिसपर फैंस अतरंगी कमेंट्स कर रहे हैं. तमाम यूजर्स एक बार फिर सारा और शुभमन गिल का नाम साथ में जोड़ रहे हैं. चूंकि, शुभमन भी गाबा टेस्ट का हिस्सा हैं. बता दें कि सारा तेंदुलकर और शुभमन गिल का नाम अक्सर चर्चा में रहता है.
Sara in the house guy’s 💥😍
— Alam (@GILLx77) December 14, 2024
ShubmanGill Century loading…..🤲🤞🏻#INDvsAUShttps://t.co/okoRk9LQrCpic.twitter.com/oVLl9qP4fI
Sara Tendulkar was present at the Gabba on day 1 to support Team India & Shubman Gill.#RohitSharma#ShubmanGill#Gabba#GabbaTest#AUSvsIND#AUSvIND#INDvAUS#INDvsAUS#KLRahul#ViratKohlipic.twitter.com/iiQcVjUbyG
— Monish (@Monish09cric) December 14, 2024
मास्टर-ब्लास्टर की बेटी को गिल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड भी कहा जाता है. हालांकि अब तक गिल और सारा ने इसकी कोई पुष्टि नहीं की है. लेकिन, दोनों की सोशल मीडिया एक्टिविटीज और कई तस्वीरें इनके रिलेशनशिप की खबरों को हवा देती हैं.
दूसरे दिन कैसा रहेगा गाबा का मौसम?
14 दिसंबर से शुरू हुए गाबा टेस्ट मैच का दूसरा दिन 15 दिसंबर को होगा. गाबा में दूसरे दिन भी बारिश की काफी अधिक संभावना जताई जा रही है. वेदर फॉरकास्ट की मानें, तो 15 दिसंबर को यानी गाबा टेस्ट के दूसरे दिन 46% बारिश के चांसेस हैं. वहीं 99% बादल रहने की संभावना है. ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि गाबा टेस्ट का दूसरा दिन भी पूरी तरह से बारिश में धुल सकता है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स के पास हैं 7 अनकैप्ड खिलाड़ी, धोनी का नाम भी है उसमें शामिल
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: अब 5.50 बजे नहीं शुरू होगा गाबा टेस्ट, बारिश की वजह से बदल गया है टाइम